गोरखपुर: जिले की घघसरा नगर पंचायत के मुख्य बाजार के मोहल्ला हनुमंत नगर में गुरुवार को एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से भारी मात्रा में कंडोम की खेप बरामद हुई. लावारिस हालत में इसे छोड़कर एक व्यक्ति के भाग जाने की सूचना है. इसे लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है. लोग आशंका जता रहे हैं कि इन सबकी आड़ में कहीं सेक्स रैकेट का धंधा तो नहीं फल-फूल रहा था. मामले की छानबीन में सहजनवा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, बड़ी संख्या में मिले कंडोम के इन पैकेटों को एक मकान के पास गड्ढे में डालकर जलाने की कोशिश हो रही थी. तब तक कहीं से इसकी भनक आस-पास के लोगों को लग गई. भीड़ जुटने से पहले ही मकान मालिक फरार हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले वर्ष भी इसी प्रकार भारी मात्रा में कंडोम की खेप को गड्ढे में डालकर जलाया गया था. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रकरण की जांच कर ही है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है.
गोरखपुर में दुकान से मिले भारी मात्रा में कंडोम, सेक्स रैकेट चलने की आशंका - गोरखपुर की खबरें
गोरखपुर में दुकान से भारी मात्रा में कंडोम बरामद किए गए हैं. इनकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. ऐसे में सेक्स रैकेट चलने की आशंका भी जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मूल्य में यदि कंडोम का आंकलन किया जाए, तो इसकी कीमत लाखों रुपए से अधिक है. इतनी बड़ी संख्या में अकारण नुकसान किसी की समझ में नहीं आ रहा है. इस प्रकार इतनी बड़ी संख्या में कोई एमआर या दुकानदार क्यों नुकसान उठाएगा. फिलहाल किसी के पास इसका उत्तर नहीं है लेकिन यह कई तरह के सवालों को जन्म दे रहा है. इस संदर्भ में सीएचसी सहजनवा के अधीक्षक डॉ सतीश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक्सपायर होने पर कंडोम फेंक दिया गया होगा. एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से इसकी बड़ी खेप पर सवाल हो रहा है. इसमें आग लगाने की कोशिश करने वाला फरार क्यों हो गया.
इस मामले में जब चौकी प्रभारी घघसरा विनय कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दुकानदार की तलाश की जा रही है. इतनी भारी मात्रा में कंडोम की खेप रखने का सही कारण तभी पता चल सकेगा. फिलहाल इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग आशंका जता रहे हैं कि कहीं यह सेक्स रैकेट से तो मामला नहीं जुड़ा है.
ये भी पढ़ेंः अनाथ लड़कियों को पालने वाला ही बना हैवान, 6 साल तक बंधक बनाकर करता रहा दुष्कर्म