गोरखपुरः कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर के होटल में हुई मौत के मामले में होटल के मालिक सुभाष शुक्ला ने कहा कि आप सभी लोग जानते हैं कि घटना के बाद सुबह ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सीसीटीवी के डीवीआर को उठा ले गए. इसके पहले सीसीटीवी में देखा गया है कि उसमें दो पुलिस वाले और होटल के 2 स्टॉफ मनीष को उठाकर अस्पताल ले जा रहे हैं.
होटल कृष्णा पैलेस के मालिक सुभाष शुक्ला ने बताया कि वो घटना के समय होटल में नहीं थे. सोमवार की रात 12 बजकर 4 मिनट पर पुलिस वाले होटल पर आए एसएचओ जेएन सिंह भी थे. उन्होंने कहा कि एसएसपी का ऑर्डर है दिवाली को देखते हुए रूम चेक करना है. उनके कुल 7 कमरे बुक थे. कमरा नंबर 512 में कानपुर से एक और हरियाणा से दो लोग थे. जब उन्होंने रजिस्टर चेक किया तो बोले कि सबसे पहले यही रूम दिखा दीजिए. इसके बाद वो उसके रिसेप्शन पर ड्यूटी दे रहे कर्मचारी को भी साथ लेकर गए. उन्होंने कहा कि जो शख्स आज नहीं रहे वो सोए हुए थे. एसओ साहब ने बताया कि 2 लोगों से पूछताछ हुई, उनकी आईडी मांगी गई. इसके बाद क्या हुआ ये जानकारी नहीं है.