उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मनीष हत्याकांड: होटल मालिक ने कहा जेएन सिंह के समय में पड़ चुका है 2 बार छापा, मैं खुद हूं परेशान - गोरखपुर का समाचार

कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के होटल में हुई मौत के मामले में होटल के मालिक सुभाष शुक्ला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जेएन सिंह किस तरह के आदमी हैं, ये मुझसे मत पूछिए.

कानपुर व्यापारी हत्याकांड
कानपुर व्यापारी हत्याकांड

By

Published : Sep 30, 2021, 5:58 PM IST

गोरखपुरः कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर के होटल में हुई मौत के मामले में होटल के मालिक सुभाष शुक्ला ने कहा कि आप सभी लोग जानते हैं कि घटना के बाद सुबह ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सीसीटीवी के डीवीआर को उठा ले गए. इसके पहले सीसीटीवी में देखा गया है कि उसमें दो पुलिस वाले और होटल के 2 स्टॉफ मनीष को उठाकर अस्पताल ले जा रहे हैं.

होटल कृष्णा पैलेस के मालिक सुभाष शुक्ला ने बताया कि वो घटना के समय होटल में नहीं थे. सोमवार की रात 12 बजकर 4 मिनट पर पुलिस वाले होटल पर आए एसएचओ जेएन सिंह भी थे. उन्होंने कहा कि एसएसपी का ऑर्डर है दिवाली को देखते हुए रूम चेक करना है. उनके कुल 7 कमरे बुक थे. कमरा नंबर 512 में कानपुर से एक और हरियाणा से दो लोग थे. जब उन्होंने रजिस्टर चेक किया तो बोले कि सबसे पहले यही रूम दिखा दीजिए. इसके बाद वो उसके रिसेप्शन पर ड्यूटी दे रहे कर्मचारी को भी साथ लेकर गए. उन्होंने कहा कि जो शख्स आज नहीं रहे वो सोए हुए थे. एसओ साहब ने बताया कि 2 लोगों से पूछताछ हुई, उनकी आईडी मांगी गई. इसके बाद क्या हुआ ये जानकारी नहीं है.

कानपुर व्यापारी हत्याकांड मामला

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बनने की सनक ने बनाया विलेन, जेएन सिंह पर साल भर में तीसरी बार लगा हत्या का आरोप

उन्होंने बताया कि मनीष गिरे पड़े हुए थे. उसके बाद दो पुलिस वाले और दो होटल के स्टॉफ उन्हें टांग कर नीचे लाए. उन्होंने बताया कि वो लोग गिरे और सिर में चोट लग गई. उन्हें दवा के नाम पर मानसी हॉस्पिटल ले गए. वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि रेड इसलिए पड़ी कि 3 लोग रूम में थे. सारे रूम में दो लोग थे. पहले ही रूम में घटना हो गई. सीसीटीवी फुटेज में था. जो पुलिस वाले सीसीटीवी का डीवीआर लेकर चले गए. ऐसी घटना तीन बार हो चुकी है, दो बार जेएन सिंह से समय में छापा पढ़ा था. इसके पहले जब नया थाना खुला था, तब भी रेड पड़ी थी. गेस्ट हाउस में आना लोगों का कम हो गया है. पहले 10 से 12 रूम बुक हुआ करते थे और अब चार से पांच रूम ही बुक होते हैं. जेएन सिंह कैसे आदमी हैं उन्हें नहीं पता, जो चर्चा है, वो आप सभी लोग जानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details