गोरखपुर:कानून-व्यवस्था को संचालित करने में होमगार्ड्स का अहम योगदान है. पुलिसकर्मियों के साथ यह कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते हैं, लेकिन इन्हें उनके जैसा समय से वेतन और मानदेय नहीं मिलता. जिले में तो कुछ ऐसा नजारा होमगार्ड्स के साथ देखने को मिल रहा है, जिन्हें करीब पांच महीने से वेतन नहीं मिला है. वहीं होमगार्ड वेतन न मिलने से बेहद परेशान हैं.
गोरखपुर जिले में कुल 1400 होमगार्ड जवान ड्यूटी पर कार्यरत हैं. होमगार्ड विभाग की तरफ से इनकी तैनाती अधिकारियों की सुरक्षा से लेकर उनके कार्यालय समेत शहर के कई चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था तक को संभालने में लगाई जाती है. वहीं धूप, बारिश, ठंड की परवाह किए बगैर ये जवान भी उसी तरह ड्यूटी बजाते नजर आते हैं, जैसे इन्हें निर्देशित किया जाता है. आलम यह है कि पिछले 5 महीनों से ये होमगार्ड ड्यूटी तो निभा रहे हैं, लेकिन मन से काफी परेशान और दु:खी हैं.