उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखनाथ मंदिर में होलिका दहन सम्पन्न, सीएम योगी नहीं रहे मौजूद - गोरखपुर

गोरखनाथ मंदिर में भी प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी हालिका दहन की गई. होलिका दहन का कार्यक्रम गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ के द्वारा विधि-विधान पूर्वक संपन्न कराया गया.

etv bharat
गोरखनाथ मंदिर में होलिका दहन का कार्यक्रम संपन्न.

By

Published : Mar 10, 2020, 3:41 AM IST

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में भी प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ के द्वारा विधि-विधान पूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराया गया. कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में शामिल होते रहे सीएम योगी आदित्यनाथ इस बार कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रों के बीच होलिका दहन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.

गोरखनाथ मंदिर में होलिका दहन का कार्यक्रम संपन्न.

मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने होलिका में अग्नि प्रज्वलित किया तो उनके साथ मौजूद लोगों ने होलिका की परिक्रमा की. सभी ने अपनी आहुति होलिका में भेंट की. इस दौरान मंदिर परिसर में फाग गीत का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

होलिका दहन के बाद अगली सुबह योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मंदिर के सभी साधु-सन्यासी होलिका दहन स्थल पर जाते हैं और यहां की राख एक-दूसरे को लगाकर होली खेलने की शुरुआत करते हैं. कार्याक्रम में सीएम योगी शामिल होंगे कि नहीं यह मंगलवार को ही कार्यक्रम से पहले पता चलेगा, क्योंकि सीएम योगी ने कोरोना वायरस की वजह से सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा न लेने का संदेश दिया है.

ये भी पढ़ें-गोरखपुर: होली पर बन रहा 'ध्वज योग', समाज में होगी समरसता की वृद्धि

ABOUT THE AUTHOR

...view details