उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Masan Holi 2023: गोरखपुर में पहली बार खेली जाएगी "मसान की होली", राप्ती नदी घाट पर उत्सव की बहार - मसान की होली

गोरखपुर में पहली बार मसान की होली 2023 (Masan Holi 2023) खेली जाएगी. यह कार्यक्रम राप्ती नदी घाट पर आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि वह बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लें.

Masan Holi 2023
Masan Holi 2023

By

Published : Mar 4, 2023, 4:38 PM IST

गोरखपुर में पहली बार मसान की होली का उत्सव

गोरखपुर: काशी की तर्ज पर गोरखपुर में भी इस बार होली के अवसर पर "मसान की होली" होने जा रही है. राप्ती नदी के तट पर पहली बार आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम को लेकर आयोजकों में जहां खासा उत्साह है. साथ ही उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह से वह इस आयोजन को लेकर समाज के बीच विभिन्न माध्यमों से संदेश प्रसारित करने में कामयाब हो रहे हैं. जिसके चलते 7 मार्च की शाम 4:00 बजे राप्ती नदी के तट पर होली की पूर्व संध्या पर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिलेगा.

गुरु गोरखनाथ आरती आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राप्ती नदी के दोनों तट को खूबसूरत और बेहतरीन घाट के रूप में निर्मित किया है. जहां पर काशी की ही तर्ज पर आरती पूजन करने की परंपरा शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में अब यहां मसान की होली का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विशिष्ट जनों के साथ हजारों की भीड़ के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. संजय श्रीवास्तव ने लोगों से इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. कहा कि आनंद के इस क्षण में शहरवासी जरूर राप्ती नदी घाट पर मंगलवार की शाम 4:00 बजे पहुंच जाएं. वाराणसी से आने वाले कलाकारों के द्वारा भस्म और चिता की राख के साथ तो होली होगी ही. इसके अलावा घाट पर एक अद्भुत नजारा भी देखने को मिलेगा. मसान की होली में भगवान शंकर का विधिवत पूजन पाठ करके बनारस के प्रदीप महाकाल ग्रुप के द्वारा मसान की होली का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा.

मसान की होली का कार्यक्रम

मसान होली कार्यक्रम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे. पार्टी के समस्त विधायकों की उपस्थिति होगी. इसके अलावा आरती के संरक्षक डॉ रूप कुमार बनर्जी, अघोर पीठ न्यास से जुड़े हुए लोग निवर्तमान महापौर सीताराम जायसवाल, व्यापारी नेता पुष्पदंत जैन समेत महिला संगठनों से जुड़ी हुई महिलाओं की भी भागीदारी होगी. उन्होंने कहा कि गोरखपुर का यह आयोजन गोरखपुर के लोगों के लिए हो रहा है. जिसकी सफलता लोगों की मौजूदगी के साथ होगी.

यह भी पढ़ें-Gorakhpur के कब्रिस्तानों में नहीं बची है जगह, अब ऐसे दफन किए जाएंगे शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details