गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर हिंदू युवा वाहिनी पौधारोपण अभियान चलाएगी. सीएम योगी का जन्मदिन 5 जून को है. 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. उनके जन्मदिन पर हिंदू युवा वाहिनी पूरे प्रदेश के महानगरों में 5 से 11 जून तक पौधारोपण का अभियान चलाएगी. वहीं इस अभियान की खास विशेषता यह होगी कि जो पौधे रोपे जाएंगे वह सिर्फ तुलसी और सहजन के होंगे.
कोरोना संकट में लोगों में इम्युनिटी बढ़ाने के संदेश के साथ ही हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता इन पौधों को रोपने का अभियान चलाएंगे. इस बात की जानकारी हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री इंजीनियर पीके मल्ल ने दी.
सीएम योगी को भी बेहद प्रिय है पौधारोपण
पीके मल्ल ने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन बीते कई सालों से मनाती आ रही है. सीएम योगी को भी पौधारोपण बेहद प्रिय है. वह अपने हर जन्मदिन पर पौधे लगाते हैं. सहजन और तुलसी में खास औषधीय गुण होने के कारण इन पौधों को रोपने का निर्णय लिया गया है.