उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर पहुंचे गोरखपुर, बाबा गोरखनाथ का किया दर्शन-पूजन

4 दिसंबर को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के समारोह में शामिल होने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री मंगलवार की शाम गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान प्रदेश के सीएम योगी ने उनका स्वागत किया और गोरखनाथ मंदिर में पूजन करवाया.

etv bharat
हिमाचल प्रदेश के सीएम पहुंचे गोरखपुर.

By

Published : Dec 4, 2019, 4:14 AM IST

गोरखपुरः हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार की रात गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान वह गोरखनाथ मंदिर में पहुंचकर महायोगी गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन किया. साथ ही मंदिर परिसर में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि भी अर्पित की. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया और मंदिर के दर्शन करवाए.

गोरखनाथ मंदिर का दर्शन करते हिमाचल प्रदेश के सीएम.

गोरखपुर पहुंचे हिमाचल के मुख्यमंत्री

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 दिसंबर को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के स्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें आमंत्रण पत्र भेजा था. महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद गोरखनाथ मंदिर द्वारा संचालित संस्था है. इसके अंतर्गत कुल 42 शैक्षणिक संस्थाएं कार्य करती हैं. इन संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों के बीच पठन-पाठन से लेकर खेलकूद की विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर के तीन दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पुल का करेंगे लोकार्पण

इनके विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने और उन्हें मार्गदर्शन देने के लिए प्रतिवर्ष स्थापना दिवस समारोह मनाया जाता है. इस समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शाम को गोरखपुर पहुंचे तो उन्हें योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. बुधवार की सुबह 9:30 बजे से 1:00 बजे तक जयराम ठाकुर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के समारोह में शामिल होगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details