गोरखपुर: दिव्यांगता किसी-किसी के लिए अभिशाप बन जाती है. कुछ लोग इसकी वजह से जिंदगी में हार मान लेते हैं. वहीं, समाज में भी ऐसे लोगों को रोजगार से जोड़ने लिए बहुत कम लोग ही आगे आते हैं. लेकिन गोरखपुर में एक ऐसा युवा व्यापारी हैं, जो मूक बधिर दिव्यांगों को रोजगार से जोड़कर उनके जीवन में खुशहाली और उमंग के साथ आर्थिक समृद्धि का नया द्वार खोल दिया है.
मूक बधिरों के लिए रोजगार
गोरखपुर में हीरो मोटोकॉर्प जैसी संस्था के नितिन मातनहेलिया युवा व्यवसायी एवं डायरेक्टर हैं. उन्होंने ऐसे युवाओं को रोजगार देते हैं. वह मूक बधिर और युवाओं को तकनीकी रूप से भी दक्ष भी बना रहे हैं. नितिन मातनहेलिया अपने शो रूम में 5 ऐसे मूक बधिरों को रोजगार दिये हैं. जिनके लिए कहीं रोजगार नहीं था. वह इनसे शो रूम में वाशिंग से लेकर पॉलिश, फिटिंग का कार्य लेते हैं. उन्हें मासिक मानदेय भी देते हैं. ऐसा वह करीब एक साल से कर रहे हैं. वह ऐसे और युवाओं की भी तलाश में हैं.
मूक बधिरों से संकेत के माध्यम से होती है बात
युवा व्यापारी नितिन मातनहेलिया का कहना है कि उन्हें इससे खुशी मिल रही है. इसके अलावा जो बच्चे साल भर से कार्य कर रहे हैं. वह भी उत्साह के साथ उनके साथ जुड़े हैं. वहीं इस कार्य में लगे एक उत्साही मूक बधिर ने संकेतों के माध्यम से अपनी और अपने टीम की अभिव्यक्ति को भी बयां किया.
शोरूम में करती हैं कार्य
नितिन मातनहेलिया ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्हें जरूरतमंद दिव्यांग जैसे लोगों की मदद करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है. इन युवाओं से एक बार उनकी अचानक ही मुलाकात हुई. उनकी प्रतिभा को देखकर इन्हें रोजगार से जोड़ने की मन में इच्छा हुई. इनसे बातचीत कर शोरूम में कार्य करने के लिए तैयार किया. वह अपने संस्थान में इन्हें रोजगार देने के बारे में निर्णय लिए. जब इन्हे कार्य से जोड़ा गया तो गाड़ियों की धुलाई, पॉलिश और कुछ जरूरी तकनीकी कार्यों में भी इन्हें शामिल कर लिया.
ग्राहकों की एक साल से नहीं आई शिकायत
नितिन मातनहेलिया ने बताया कि कार्य में उन्हें देखने को मिला कि करीब साल भर में ही उनकी परफॉर्मेंस और व्यवहार दोनों ही काफी बेहतर है. किसी भी ग्राहक की शिकायत पॉलिश और धुलाई को लेकर सामने नहीं आई. यहां दिव्यांग मूक बधिर लोग अपने कार्यों से प्रबंधन का दिल जीत चुके हैं और पूरे उत्साह के साथ अपने कार्य को कर रहे हैं. इनके साथ सभी कर्मचारियों का प्रेम का व्यवहार अच्छा है. इसीलिए कभी इनके चेहरे से मुस्कान नहीं जाती है.