गोरखपुरःठंड के समय में अगर आप फ्लाइट पकड़ने जा रहे हैं तो एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एयरलाइंस कंपनियों के कुछ विशेष नंबरों पर फोन करके आप अपने समय की बचत और फ्लाइट पकड़ने का सही समय पता कर सकते हैं. कोहरे की वजह से गोरखपुर आने और जाने वाली फ्लाइटों का शेड्यूल फिलहाल बिगड़ गया है.
यात्रियों की परेशानी को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. जिस पर फोन करके यात्री फ्लाइट के आने-जाने का समय जान सकते हैं. जिससे उन्हें ठंड में भी राहत मिलेगी और एयरपोर्ट पर भी बेवजह समय नहीं बताना पड़ेगा.
इंडिगो की फ्लाइट
आगमन- सुबह 9:30 बजे, प्रस्थान-सुबह 10:30 बजे
स्पाइस जेट-
आगमन-सुबह 11 बजे, प्रस्थान-11:30बजे
एयर इंडिया-
आगमन-दोपहर बाद 3:35 बजे, प्रस्थान-शाम 4:45 बजे
मुंबई के लिए...
इंडिगो
आगमन-दोपहर 12 बजे, प्रस्थान--12:30बजे
स्पाइस जेट
आगमन-1:20बजे, प्रस्थान-दोपहर-02:00बजे
आगमन- 3:45 बजे, प्रस्थान-शाम 4:20 बजे
हैदराबाद के लिए...
आगमन--दोपहर 02:20 बजे
प्रस्थान-3:00बजे
कोलकाता के लिए...
आगमन- सुबह 11:00 बजे, प्रस्थान-दोपहर 1:50
प्रयागराज के लिए...
प्रस्थान--सुबह 11:40बजे
आगमन-दोपहर 12:20 बजे