उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले इन नंबरों पर करें फोन, नहीं छूटेगी फ्लाइट

ठंड में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. जिस पर फोन करके यात्री फ्लाइट के आने-जाने का समय जान सकते हैं. जिससे उन्हें ठंड में भी राहत मिलेगी और एयरपोर्ट पर भी बेवजह समय नहीं बताना पड़ेगा.

गोरखपुर से फ्लाइट पकड़ने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
गोरखपुर से फ्लाइट पकड़ने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

By

Published : Dec 14, 2020, 11:38 AM IST

गोरखपुरःठंड के समय में अगर आप फ्लाइट पकड़ने जा रहे हैं तो एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एयरलाइंस कंपनियों के कुछ विशेष नंबरों पर फोन करके आप अपने समय की बचत और फ्लाइट पकड़ने का सही समय पता कर सकते हैं. कोहरे की वजह से गोरखपुर आने और जाने वाली फ्लाइटों का शेड्यूल फिलहाल बिगड़ गया है.

यात्रियों की परेशानी को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. जिस पर फोन करके यात्री फ्लाइट के आने-जाने का समय जान सकते हैं. जिससे उन्हें ठंड में भी राहत मिलेगी और एयरपोर्ट पर भी बेवजह समय नहीं बताना पड़ेगा.

गोरखपुर से फ्लाइट पकड़ने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
एयरलाइंस कंपनियों ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
पिछले एक सप्ताह से घने कोहरे की वजह से दिल्ली से आने वाली इंडिगो और स्पाइसजेट की फ्लाइट दोपहर में पहुंच रही हैं. जिससे सुबह 8:00 बजे एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्री बेहद परेशान होते थे. यही हाल मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता को आने-जाने वाली फ्लाइटों का भी है. यात्रियों को बाहर खड़े होकर इंतजार करना पड़ रहा था और ठंड का माहौल था. ऐसे में एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर बाजपेई ने विमानन कंपनियों के अधिकारियों से हेल्पलाइन नंबर जारी करने का निर्देश दिया था, जो इस प्रकार से है.
इंडिगो-05512745090
स्पाइस जेट-9654003334
एयर इंडिया-9839469444
गोरखपुर से आने-जाने वाली फ्लाइटों का शेड्यूल इस प्रकार है
दिल्ली के लिए...


इंडिगो की फ्लाइट
आगमन- सुबह 9:30 बजे, प्रस्थान-सुबह 10:30 बजे


स्पाइस जेट-
आगमन-सुबह 11 बजे, प्रस्थान-11:30बजे


एयर इंडिया-
आगमन-दोपहर बाद 3:35 बजे, प्रस्थान-शाम 4:45 बजे

मुंबई के लिए...


इंडिगो

आगमन-दोपहर 12 बजे, प्रस्थान--12:30बजे


स्पाइस जेट

आगमन-1:20बजे, प्रस्थान-दोपहर-02:00बजे
आगमन- 3:45 बजे, प्रस्थान-शाम 4:20 बजे

हैदराबाद के लिए...
आगमन--दोपहर 02:20 बजे
प्रस्थान-3:00बजे

कोलकाता के लिए...
आगमन- सुबह 11:00 बजे, प्रस्थान-दोपहर 1:50

प्रयागराज के लिए...
प्रस्थान--सुबह 11:40बजे
आगमन-दोपहर 12:20 बजे

ABOUT THE AUTHOR

...view details