गोरखपुर:सीएम योगी जिले के अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. ऐसे में शहर की सबसे बड़ी समस्या जलभराव है. हल्की ही बारिश में नगर निगम के अधिकारियों की दावों की पोल खुल गई है. शहर के प्रमुख चौराहे जहां जलमग्न हो गए हैं, वहीं जिलाधिकारी का कार्यालय भी जलमग्न हो गया है.
हल्की बारिश से पूरा शहर हुआ पानी-पानी.