गोरखपुर: शुक्रवार की सुबह अचानक रात जैसा घना अंधेरा छा गया. सुबह लगभग 5:45 बजे पश्चिम दिशा की ओर से उठे घने काले बादल आसमान में छा गए और देखते ही देखते चक्रवाती हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई.
गोरखपुर: पश्चिमी विक्षोभ से मौसम बदला, जमकर बरसे मेघ
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुक्रवार की सुबह अचानक मौसम बदल गया. पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवा के साथ आसमान में घने काले बादल छा गए और फिर जमकर बारिश हुई.
गोरखपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश.
शुक्रवार की सुबह 5:30 बजे से ही गोरखपुर परिक्षेत्र तेज हवाओं और घने काले बादलों से घिर गया. पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवाएं चलने लगी और कुछ ही देर के बाद बारिश शुरू हो गई. वहीं सुबह से शुरू हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट भी आई है. कोरोना से जारी जंग के बीच जहां लॉकडाउन में लोग घरों पर कैद हैं, ऐसे में शहरवासियों को यह बेमौसम बारिश राहत देने वाली है.
Last Updated : May 29, 2020, 4:33 PM IST