गोरखपुर: जनता के लिए प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन रविवार को मोहदीपुर स्थित लेबर कॉलोनी में हुआ, जिसमें प्रदेश के स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री जय प्रताप सिंह बतौर मुख्य अतिथि और नगर विधायक डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए.
गोरखपुर: स्वास्थ्य मंत्री ने किया आरोग्य मेले का उद्घाटन - गोरखपुर ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जबसे प्रदेश की सत्ता योगी जी ने संभाली है तब से लगातार यूपी का विकास हो रहा है.
सीएमओ गोरखपुर ने की कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रकाश सिंह ने फीता काटकर की. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जबसे उत्तर प्रदेश की सत्ता योगीजी ने संभाली है, तबसे लगातार प्रदेश का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने एक नया कार्य शुरू किया है. हर पीएचसी और जिला चिकित्सालय पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिससे जो भी गरीब तबके के लोग हैं उनको इलाज मिल सकेगा. इस अवसर पर सीएमओ गोरखपुर डॉ. एसके तिवारी के साथ कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.