गोरखपुरः जनपद के खोराबार थाना क्षेत्र के कुसम्ही बाजार में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक ही परिवार के 16 लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के सभी सदस्यों की जांच की. जिसमें कुछ असमान्य नहीं मिला.
जनपद के खोराबार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुसम्हीं के रुद्र पुर टोला निवासी खरभान अली अपने सपरिवार थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा में रहता है. उसके अन्य भाई रुद्रपुर अपने पैतृक गांव में रहते हैं. शनिवार की शाम खरभान कुसम्ही बाजार में अपने भाइयों के घर आया था. किसी बात को लेकर भाई से विवाद हो गया. उसके भाई ने चिल्लाते हुऐ कहा, यहां से चले जाओ तुम दिल्ली के मरकज जमात से आए हो. यह खबर आग की तरह फैल गई. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. रविवार की सुबह जगदीशपुर चौकी प्रभारी राम प्रवेश सिंह पहुंचे और पूछताछ की और खरभान अली को घर में रहने के लिए कह कर स्वस्थ्य़ विभाग को इसकी सूचना दी गयी. जिसके बाद कुसम्ही बाजार सहित पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था.