उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः एक परिवार के 16 लोग किए गए होम क्वारंटाइन - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी के गोरखपुर में खोराबार थाना क्षेत्र के कुसम्ही बाजार में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक ही परिवार के 16 लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया है. सभी सदस्यों की जांच में कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले हैं.

एक ही परिवार के 16 लोगों को किया होम क्वारंटाइन.
एक ही परिवार के 16 लोगों को किया होम क्वारंटाइन.

By

Published : Apr 28, 2020, 5:19 AM IST

गोरखपुरः जनपद के खोराबार थाना क्षेत्र के कुसम्ही बाजार में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक ही परिवार के 16 लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के सभी सदस्यों की जांच की. जिसमें कुछ असमान्य नहीं मिला.

एक ही परिवार के 16 लोगों को किया होम क्वारंटाइन.

जनपद के खोराबार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुसम्हीं के रुद्र पुर टोला निवासी खरभान अली अपने सपरिवार थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा में रहता है. उसके अन्य भाई रुद्रपुर अपने पैतृक गांव में रहते हैं. शनिवार की शाम खरभान कुसम्ही बाजार में अपने भाइयों के घर आया था. किसी बात को लेकर भाई से विवाद हो गया. उसके भाई ने चिल्लाते हुऐ कहा, यहां से चले जाओ तुम दिल्ली के मरकज जमात से आए हो. यह खबर आग की तरह फैल गई. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. रविवार की सुबह जगदीशपुर चौकी प्रभारी राम प्रवेश सिंह पहुंचे और पूछताछ की और खरभान अली को घर में रहने के लिए कह कर स्वस्थ्य़ विभाग को इसकी सूचना दी गयी. जिसके बाद कुसम्ही बाजार सहित पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था.

सोमवार को पिपराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड-19 की जांच के लिए कुसम्ही बाजार में खरभान अली के घर पहुंची और खरभान अली सहित पूरे परिवार की जांच की गई. जांच में में सब कुछ सामान्य पाया गया.

इसे भी पढ़ें-सांसद रवि किशन ने गोरक्षपीठ के लोगों से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बात

इस दौरान उप निरीक्षक राम प्रवेश सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग जांच गयी थी. जांच में कोई असमान्य चीज नहीं मिली है. खरभान अली के साथ-साथ उसके पूरे परिवार सहित कुल 16 लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि 14 दिन तक कोई कहीं बाहर नहीं जाएगा और लॉकडाउन के नियमों का पालन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details