गोरखपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने और बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लाॅकडाउन घोषित किया गया है. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिले के एडिशनल सीएमओ एसएन तिवारी के नेतृत्व में टीम वृद्धा आश्रम और विधवा आश्रम में भी जाकर स्वास्थ्य जांच कर रही है.
अभियान चलाकर बुजुर्गों के स्वास्थ्य की हो रही जांच, ताकि न फैले संक्रमण 42 बुजुर्गों के स्वास्थ्य की हुई जांच
डाॅक्टरों के अनुसार बुजुर्गों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है. ऐसे में उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अधिक होता है. इसलिए बुजुर्गों के स्वास्थ्य जांच का अभियान चलाया गया है. सोमवार से शुरू हुए अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से गोकुल वृद्धा आश्रम में रह रहे 42 बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई गई. इस दौरान डॉक्टरों ने आश्रम संचालक को इनके बीच दूरी और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की सलाह भी दी. साथ ही इनके खाने में नमक की संतुलित मात्रा देने काे कहा. जिससे ब्लड प्रेशर और सांस फूलने जैसी समस्या न होने पाए.
निजी अस्पतालों के डाॅक्टरों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
प्रदेश में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के निजी अस्पतालों के डाॅक्टरों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है. जिससे की जरूरत पड़ने पर इन्हें भी स्वास्थ्य सेवाओं में लगाया जा सके.