गोरखपुर: जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के फुटहवा चौराहे के पास 37 वर्ष एक युवक की शव फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया है. घटना के दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ चौरी चौरा दिनेश कुमार सिंह और फोरेंसिक टीम ने काफी जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल चौरी चौरा थाना क्षेत्र के फुटहवा में बृजनन्दन चौहान का मकान है. उनका 37 वर्ष का लड़का अपने परिवार के साथ उसी मकान में एक कमरे में रहता था. मंगलवार को स्थानीय लोगों ने रामकेवल चौहान के शव को फंदे से लटके होने की सूचना चौरी चौरा पुलिस को दी. पुलिस पहुंची तो शव फंदे से लटका था. शव के पास चाक से दरवाजे और एक गोल बॉक्स पर कुछ लिखा हुआ मिला है.
आशंका जताई जा रही है कि मृतक युवक ने फंदे से झूलने से पहले इसे लिखा होगा. देर रात लगभग 7 बजे के आसपास मृतक की पत्नी अपने पिता और मां के साथ पहुंची. मृतक की पत्नी ने बताया कि वह 15 दिन पहले अपने तीन बच्चों के साथ मायके चली गई थी. उसने कहा कि उसके ससुर ने दूसरी शादी की है. फुटहवा की कीमती जमीन को लेकर घर मे पिता और सौतेली मां से मनमुटाव चल रहा है.
पुलिस ने मंगलवार की शाम को जिस शव को बरामद किया है, वह दो दिन से फंदे पर लटका था. शव के स्थिति को देखकर स्थानीय पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को सूचना दी. फॉरेंसिक टीम, सीओ चौरी चौरा और मृतक युवक के ससुराल के लोगों की मौजूदगी में शव को फंदे से नीचे उतारा गया. शव के पास से दुर्गंध आ रही थी. ऐसा माना जा रहा है कि शव दो दिन पहले से यहां पर लटका हुआ था. फिलहाल देर रात को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.