उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चौरी चौरा में युवक का फंदे से लटकता शव बरामद - gorakhpur latest news

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक युवक का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि यह शव दो दिन पुराना है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फंदे से लटकता मिला शव.
फंदे से लटकता मिला शव.

By

Published : Jan 27, 2021, 10:16 AM IST

गोरखपुर: जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के फुटहवा चौराहे के पास 37 वर्ष एक युवक की शव फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया है. घटना के दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ चौरी चौरा दिनेश कुमार सिंह और फोरेंसिक टीम ने काफी जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

फंदे से लटकता मिला शव.

दरअसल चौरी चौरा थाना क्षेत्र के फुटहवा में बृजनन्दन चौहान का मकान है. उनका 37 वर्ष का लड़का अपने परिवार के साथ उसी मकान में एक कमरे में रहता था. मंगलवार को स्थानीय लोगों ने रामकेवल चौहान के शव को फंदे से लटके होने की सूचना चौरी चौरा पुलिस को दी. पुलिस पहुंची तो शव फंदे से लटका था. शव के पास चाक से दरवाजे और एक गोल बॉक्स पर कुछ लिखा हुआ मिला है.

आशंका जताई जा रही है कि मृतक युवक ने फंदे से झूलने से पहले इसे लिखा होगा. देर रात लगभग 7 बजे के आसपास मृतक की पत्नी अपने पिता और मां के साथ पहुंची. मृतक की पत्नी ने बताया कि वह 15 दिन पहले अपने तीन बच्चों के साथ मायके चली गई थी. उसने कहा कि उसके ससुर ने दूसरी शादी की है. फुटहवा की कीमती जमीन को लेकर घर मे पिता और सौतेली मां से मनमुटाव चल रहा है.

पुलिस ने मंगलवार की शाम को जिस शव को बरामद किया है, वह दो दिन से फंदे पर लटका था. शव के स्थिति को देखकर स्थानीय पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को सूचना दी. फॉरेंसिक टीम, सीओ चौरी चौरा और मृतक युवक के ससुराल के लोगों की मौजूदगी में शव को फंदे से नीचे उतारा गया. शव के पास से दुर्गंध आ रही थी. ऐसा माना जा रहा है कि शव दो दिन पहले से यहां पर लटका हुआ था. फिलहाल देर रात को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सुसाइड नोट

मृतक युवक के शव के पास दरवाजे पर चाक से लिखा था 'मेरी सौतेली मां ने मेरी जान ले लिया टिक्की फसा के'. वहीं दूसरी तरफ अन्य जगह पर लिखा था कि 'मेरे बाप ने यह घर अपने ऐस के लिए बनवाया था मैं चला'.

पुलिस को चौरी चौरा के फुटहवा में फंदे पर एक घर में शव मिला है. फोरेंसिक टीम भी आई है. मृतक के पिता देवरिया में रहते हैं. चाक से लिखे सुसाइड नोट की जांच की जा रही है.

-दिनेश कुमार सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details