उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजादी का अमृत महोत्सव :गोरखपुर में हैंडपंप भी तिरंगे, कुछ ऐसे हो रही तैयारी - इंडिया मार्का हैंडपंप

देशभर में बड़ी धूमधाम से आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की तैयारियां चल रही हैं. इसी कड़ी में गोरखपुर जिले में इस महोत्सव को यादगार बनाने के लिए हैंडपंपों को तिरंगे के रंग में रंगा जा रहा है.

etv bharat
आजादी का अमृत महोत्सव

By

Published : Aug 6, 2022, 7:34 PM IST

गोरखपुरःआजादी के अमृत महोत्सव के तहत गोरखपुर में पंचायत विभाग ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. पंचायत विभाग ने जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में करीब 5 हजार से अधिक इंडिया मार्का हैंडपंप को तिरंगे के रंग में रंगने का अभियान तेज कर दिया है. जिले के सभी हैंडपंपों की रंगाई-पुताई का काम तेजी से चल रहा है. इस काम में पंचायत विभाग के हजारों कर्मचारी और प्रधान भी जुटे हुए हैं.

जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के इस अभियान को पूरा करने में पंचायतकर्मी पूरे जोश और उमंग के साथ जुटे हुए हैं. हैंडपंपों को तिरंगे के रंग में रंगकर पंचायतों में देशप्रेम का संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.

आजादी का अमृत महोत्सव

डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने कहा कि तिरंगा सभी देशवासियों के मान-सम्मान की पहचान है. हर घर तिरंगा पहुंचाने का जो अभियान है उसके क्रम में कोई गांव घर छूटे नहीं, पंचायत विभाग इसकी कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि हैंडपंप को तिरंगे के रंग में रंगने के पीछे का उद्देश्य है कि जब भी कोई पानी पीने या भरने के लिए इस गर्मी के मौसम में हैंडपंप तक पहुंचेगा तो उसे, तिरंगे के रंग में रंगापुता दिखाई देने वाला हैंडपंप निश्चित रूप से नई ऊर्जा, नए उत्साह और नई उमंग का अहसास कराएगा.

उन्होंने कहा कि भारत के मान, स्वाभिमान का प्रतीक तिरंगा झंडा हर घर पर फहरे इसके लिए 13 से 15 अगस्त तक विशेष अभियान चलेगा. पंचायत विभाग भी अपने माध्यम से हजारों तिरंगा गांव घरों तक पहुंचाएगा, जिसे बनाने का कार्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा भी किया जा रहा है.

पढ़ेंः कानपुर: आजादी के 75 साल पूरे होने पर सीएसजेएमयू करेगा 75 हजार लोगों की आंखों और कैंसर की जांच

ग्रामीणों में भी तिरंगे के कलर में हैंडपंप के होने को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि हैंडपंप को तिरंगे के कलर में देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से हैंडपंप के आसपास जो भी गंदगी हुआ करती थी वह भी साफ हो गई है. स्वतंत्रता दिवस पर स्वच्छता के साथ तिरंगा झंडा उनके गांव और घर में फहराएगा, तो निश्चित रूप से उनका मनोबल और उत्साह बढ़ जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details