गोरखपुरःआजादी के अमृत महोत्सव के तहत गोरखपुर में पंचायत विभाग ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. पंचायत विभाग ने जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में करीब 5 हजार से अधिक इंडिया मार्का हैंडपंप को तिरंगे के रंग में रंगने का अभियान तेज कर दिया है. जिले के सभी हैंडपंपों की रंगाई-पुताई का काम तेजी से चल रहा है. इस काम में पंचायत विभाग के हजारों कर्मचारी और प्रधान भी जुटे हुए हैं.
जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के इस अभियान को पूरा करने में पंचायतकर्मी पूरे जोश और उमंग के साथ जुटे हुए हैं. हैंडपंपों को तिरंगे के रंग में रंगकर पंचायतों में देशप्रेम का संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने कहा कि तिरंगा सभी देशवासियों के मान-सम्मान की पहचान है. हर घर तिरंगा पहुंचाने का जो अभियान है उसके क्रम में कोई गांव घर छूटे नहीं, पंचायत विभाग इसकी कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि हैंडपंप को तिरंगे के रंग में रंगने के पीछे का उद्देश्य है कि जब भी कोई पानी पीने या भरने के लिए इस गर्मी के मौसम में हैंडपंप तक पहुंचेगा तो उसे, तिरंगे के रंग में रंगापुता दिखाई देने वाला हैंडपंप निश्चित रूप से नई ऊर्जा, नए उत्साह और नई उमंग का अहसास कराएगा.