गोरखपुर:सिख धर्म के प्रवर्तक श्रीगुरुनानक देव महाराज के प्रकाश पर्व के कार्यक्रम सोमवार से गुरुद्वारा जटाशंकर में शुरू हो गए हैं. इसको लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रहीं थीं. इस पर्व को लेकर नानक भक्तों में बहुत उत्साह है.
गुरुनानक जयंती के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी जगनैन सिंह नीटू और अध्यक्ष जसपाल सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में एक नवंबर से 15 नवंबर तक प्रभात फेरी प्रतिदिन सुबह 4.30 बजे गुरुद्वारा जटाशंकर से निकलेगी. उसके बाद 16 नवंबर को सुबह 11 बजे से गुरुनानक देव को समर्पित रक्तदान शिविर और रक्तदाता सम्मान समारोह का भव्य आयोजन होगा.
17 नवंबर को दोपहर 2.30 बजे से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होकर जटाशंकर, आर्य नगर, बख्शीपुर, नखास चौक, रेती चौक, घोष कंपनी, टाउनहॉल, गोलघर, धर्मशाला बाजार होते हुए सायंकाल 7 बजे पुनः गुरुद्वारा जटाशंकर में आकर भव्य आरती और लंगर प्रसाद वितरण के साथ समाप्त होगी.