उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में समर्थक को प्रत्याशी ने मारी गोली - गोरखपुर समाचार

गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को प्रधान प्रत्याशी के समर्थक पर दूसरे प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने समर्थक को गोली मार दी. पुलिस ने मामले में प्रधान प्रत्याशी समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

कोतवाली बांसगांव
कोतवाली बांसगांव

By

Published : Apr 16, 2021, 5:41 PM IST

गोरखपुरः बांसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बेलूडीहा में चुनावी रंजिश को लेकर कुछ व्यक्तियों ने प्रधान प्रत्याशी के समर्थक अनिल पांडेय को गोली मार दी. गोली अनिल के सीने में बांयी तरफ लगी है. घायल का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है. चिकित्सकों ने स्थिति खतरे से बाहर बताई है. पुलिस ने गोली चलाने के आरोप में एक प्रधान पद प्रत्याशी समेत पांच व्यक्तियों को हिरासत में लिया है.

घायल अनिल पांडेय ( फाइल फोटो )

समर्थक पर हमला
बताया जा रहा है कि अनिल सुबह अपने पिता मार्कंडेय पाण्डेय, भाई शेषमणि पाण्डेय सहित परिवार के अन्य लोगों के साथ चुनाव की गुणा गणित पर आपस में बात कर रहे थे. इसी दौरान गांव का एक अन्य प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ उनके घर पहुंच गया. वह अनिल से विवाद करने लगा और बात बढ़ने पर अनिल को गोली मार दी. उसके साथ गये लोग अनिल के घर पर ईंट-पत्थर बरसाने लगे. इससे अनिल के परिवार में भगदड़ मच गई.

अनिल की बेटी का टूटा हाथ
भगदड़ के दौरान अनिल की पुत्री छत से गिर गई. इससे उसका हाथ टूट गया. बाद में ग्रामीणों के जुटने पर हमलावार किसी तरह से वहां से भागे. घटना के करीब सवा घंटे बाद गांव में पुलिस पहुंची. इसके बाद अनिल को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, वहां उनकी स्थिति गंभीर देख उन्हें मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा गया. चिकित्सकों ने बताया कि अनिल के सीने में बांयी तरफ गोली लगी है, लेकिन उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.

यह भी पढ़ेंः-यूपी में रविवार को लॉकडाउन, दूसरी बार बिना मास्क पाए जाने पर 10 हजार का जुर्माना

पैसा नहीं देने की चर्चा
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी साउथ एके सिंह भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घायल के परिजनों से बातचीत कर आश्वस्त किया है कि सभी हमलावर पकड़े जाएंगे. गांव में यह भी चर्चा है कि अनिल पाण्डेय पर गांव के ही बेलूडीहा निवासी हरीश चंद्र पांडेय का 10 हजार रुपये बाकी थे. रुपये मांगने की बात को लेकर दोनों में तनातनी चल रही थी. इसी बात को लेकर हमलावारों ने अनिल को गोली मारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details