गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ के जिला गोरखपुर के चौरी चौरा में गांव की सफाई के लिए एक ग्राम प्रधान ने अनोखी योजना बनाई है. सरदारनगर ब्लॉक के केवलाचक ग्राम प्रधान ने गांव में सफाई के साथ-साथ बेदाग छवि रखने वालों के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की है. इस प्रतियोगिता की दो शर्ते हैं. पहली शर्त के लिए ग्यारह हजार रुपये और दूसरी शर्त के लिए इक्कीस सौ रुपये का इनाम देने का दावा किया जा रहा है.
बेदाग छवि रखने वाले को मिलेगा इनाम
पिछले 26 जनवरी के दिन ग्राम प्रधान ने गांव में खुले मंच से स्वच्छता के लिए बनाई गई शर्तो को पूरा करने वालों को तीन महीने के अंदर इनाम देने की घोषणा की थी. वहीं हजारों की जनसंख्या वाले इस गांव में ग्राम प्रधान एक ऐसे शख्स को इनाम देने की योजना बना रहा है, जिसके खिलाफ थाने पर कोई आपराधिक मामला न दर्ज हो और न ही वह शख्स कभी थाने के चक्कर लगाए हों.
प्रधान की निम्न शर्ते ये हैं.
11 हजार पुरस्कार की शर्तें--
- घर के सामने अगल-बगल कूड़े का निस्तारण और नाली की सफाई हो
- घर की स्वच्छता और प्रत्येक व्यक्ति को शौचालय के प्रयोग का निर्देश
- बेवजह पानी की बर्बादी न हो, टोटी बन्द रखें
- घर को स्वच्छ रखने के साथ बच्चों को स्वच्छ रखें.
- घर में सही भाषा का उच्चारण हो और घर के लोग नशे से मुक्त हों.
- शौचालय का फाटक हमेशा बंद रखना, शौचालय के पानी को नाली में न जाने देना.
- नाली खड़ंजा का अतिक्रमण न करना, पानी शुल्क कर हर महीने जमा करना.
- दो बच्चे का छोटा परिवार हो चाहे लड़की हो या लड़का.