गोरखपुर: पूर्वांचल आइकॉन अवार्ड 2019 का आयोजन 28 दिसम्बर को सैय्यद मोदी स्टेडियम में किया जा रहा है. इसमें सेलेब्रेटी गेस्ट के रुप में बॉलीवुड सुपर स्टार गोविंदा, सेलेब्रिटी परफॉर्मर भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह मुख्य रुप से शिरकत करेंगी.
पूर्वांचल आइकॉन अवार्ड में जलवा बिखेरेंगे सुपरस्टार गोविंदा और भोजपुरी एक्टर अक्षरा सिंह - gorakhpur news
गोरखपुर जिले में पूर्वांचल आइकॉन अवार्ड 2019 का आयोजन 28 दिसम्बर को सैय्यद मोदी स्टेडियम में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सुपर स्टार गोविंदा और भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह मुख्य रुप से शिरकत करेंगी.
जानकारी देती मॉडल एवं प्रतिभागी कंचन सोनी .
पूर्वांचल में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को सेलिब्रेटियों द्वारा पूर्वांचल आइकॉन अवार्ड से नवाजा जाएगा. जिसमें राहत रूह परिवार से राजेश शर्मा का अहम योगदान है. इस मौके पर सुनिशा श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं. इसकी मॉडल एवं प्रतिभागी कंचन सोनी ने प्रेसवार्ता के माध्यम से दी.