हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला गोरखपुरःहिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बनने के बाद पहली बार मंगलवार को शिव प्रताप शुक्ला गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उनके शुभचिंतकों और समर्थकों ने मिलकर उनका भव्य स्वागत किया. ढोल-नगाड़े के साथ उनके समर्थकों ने उनके आगमन पर खुशियां मनाईं. एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए थे. एयरपोर्ट से उतरने के बाद उन्होंने सबसे पहले कुसमी जंगल स्थित बुढ़िया माता मंदिर में जाकर दर्शन पूजन किया और लोगों के कुशलता की मंगल कामना की. वह कल लोगों को नवरात्रि का फलाहार कराएंगे इसके लिए बड़ा आयोजन हो रहा है.
शिव प्रताप शुक्ला के गोरखपुर पहुंचने से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह चरम पर था. शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि 31 वर्षों से वह गोरखपुर के लोगों के बीच नवरात्रि के पर्व पर फलाहार कराते चले आये हैं. वह नवरात्र को उत्सव के रूप में मनाते हैं. ऐसे में इस परंपरा और अवसर को वह अपनों के बीच मनाने से भला कैसे रोक पाते, इसलिए वह गोरखपुर आए हैं.
गोरखपुर के रहने वाले शिव प्रताप शुक्ला ने इस दौरान कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की जिम्मेदारी दी है. उन्होंने जिस उम्मीद और भरोसे के साथ नेतृत्व उन्हे सौंपा गया है उनकी कोशिश होगी कि उस पर वह खरा उतरें. 13 फरवरी को उन्हें राज्यपाल बनाए जाने की घोषणा की गई थी. 17 फरवरी को वह हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गए और महाशिवरात्रि के दिन उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया.
इसके बाद वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर आभार प्रकट करने दिल्ली भी पहुंचे थे. इसी दौरे के दौरान उनकी तबीयत भी बिगड़ी और इलाज के लिए कैलाश हॉस्पिटल नोएडा में भर्ती भी होना पड़ा, लेकिन अब शिव प्रताप शुक्ला पूरी तरह से स्वस्थ होकर पद और गोपनीयता की शपथ लेकर, अपनों के बीच नवरात्रि के पर्व को मनाने पहुंचे हैं.