उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिक्कों के इतिहास का भंडार है गोरखपुर का राजकीय बौद्ध संग्रहालय - सिक्कों का इतिहास

भारतीय इतिहास के बारे में बेहद ही रोचक जानकारी यहां के सिक्के हैं. ऐसे सिक्के संग्रहालयों में सुरक्षित किए गए हैं. इन संग्रहालयों में एक नाम है, गोरखपुर का राजकीय बौद्ध संग्रहालय. यहां सिक्कों की एक अनोखी छाया प्रदर्शनी तैयार की गई है, जो सिक्कों की प्रकृति, इतिहास, भूगोल के साथ राजा-महाराजाओं की मनोदशा और उनकी नीतियों को प्रदर्शित करते हैं.

etv bharat
जकीय बौद्ध संग्रहालय में है सिक्कों का इतिहास.

By

Published : Aug 28, 2020, 9:51 PM IST

गोरखपुर: देश और दुनिया में प्रचलित सिक्कों के बारे में अगर आपके पास जानकारी है तो समझ लीजिए इतिहास की जानकारी से आप परिपूर्ण हैं. भारतीय इतिहास के बारे में बेहद ही रोचक जानकारी यहां पाए गए सिक्के हैं. ऐसे सिक्के संग्रहालयों में सुरक्षित किए गए हैं. इन संग्रहालयों में गोरखपुर का राजकीय बौद्ध संग्रहालय प्रमुख है. यहां सिक्कों की एक अनोखी छाया प्रदर्शनी तैयार की गई है, जो सिक्कों की प्रकृति, इतिहास, भूगोल के साथ-साथ राजा-महाराजाओं की मनोदशा और उनकी नीतियों को प्रदर्शित करते हैं. करीब 26 सौ साल पहले प्रयोग किए जाने वाले सिक्के बौद्ध संग्रहालय में मौजूद हैं. यहां समुद्रगुप्त और मुगल शासन काल के साथ सिकंदर के समय के भी सिक्कों की झलक मिल जाएगी.

माना जाता है कि देश में सिक्कों का चलन छठी शताब्दी ईसा पूर्व में शुरू हुआ था. उस समय सिक्कों को पुराण और पना भी कहा जाता था. भारत में जितने साम्राज्य हुए उतने ही अलग-अलग तरह के सिक्कों का आविष्कार हुआ. हर राजा के शासनकाल में उस राजा द्वारा अपने साम्राज्य की प्रतिष्ठा वाले सिक्के चलाए गए. कभी लोहा-तांबा तो कभी चांदी फिर सोना और स्टील के सिक्कों का सफर सिक्कों ने हजारों वर्षों में तय किया है. इन सिक्कों की कहानी और रूपरेखा को गोरखपुर के बौद्ध संग्रहालय में तैयार की गई. यहां के उपनिदेशक डॉ. मनोज कुमार की मानें तो सबसे पहले प्रचलन में आहत सिक्के आए, जिनका कोई निश्चित आकार नहीं था. आहत सिक्के कई तरह के संदेश देने में कामयाब होते हैं. प्रकृति प्रेम से लेकर फूल, पौधे और जानवरों के चित्र उस पर चोट देकर उकेरे गए हैं. इसीलिए उन्हें आहत सिक्के का नाम दिया गया है.

सिक्कों के इतिहास पर खास रिपोर्ट.

18वीं शताब्दी के बाद शुरू हुआ था कागजी मुद्रा चलन
संग्रहालय में समुद्रगुप्त, मुगल शासकों के शासनकाल में प्रयोग किए जाने वाले सिक्के तो यहां दर्शाए ही गए हैं. इसके अलावा मौर्य साम्राज्य, कुषाण राजाओं के शासन काल में बने सिक्कों पर राजा जहां अपनी छवि अंकित कराते थे, वहीं दूसरी तरफ उनके इष्ट देवी-देवताओं की तस्वीरें भी छपा करती थीं. हालांकि दिल्ली में मुगलों के आगमन के बाद सिक्कों पर से राजाओं और देवी देवताओं की तस्वीरें हटा दी गईं. उनकी जगह इस्लामिक कैलीग्राफी लिखी जाने लगी, जिन्हें टका कहा जाता था.

डॉ. मनोज कुमार कहते हैं कि हुमायूं को हराने के बाद शेर शाह सूरी ने चांदी का सिक्का जारी किया. तब रुपये को भारत में करेंसी के तौर पर मान्यता मिली. इसके बाद नोटों को सिक्कों से बड़ी मुद्रा के रूप में भारत में लाया गया. 18वीं शताब्दी के बाद कागज की मुद्रा का इस्तेमाल शुरू हो गया और सिक्कों की अहमियत घटने लगी, लेकिन बौद्ध संग्रहालय की गैलरी में सिक्कों का जो इतिहास समेटा गया है, वह सिर्फ सिक्कों का ही नहीं, बल्कि देश के इतिहास के कई घटनाक्रम को भी प्रदर्शित करने के लिए बड़ा माध्यम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details