ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में गोरखपुर की होगी दमदार भागीदारी, इतने रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
यूपी में होने वाली तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण की दमदार भागीदारी देखने को मिलेगी. करीब 1892 करोड़ के निवेश से रोजगार के बड़े अवसर बढेंगे.
By
Published : Jun 2, 2022, 7:10 PM IST
गोरखपुर: लखनऊ में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में होने वाले तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण ) की भी दमदार भागीदारी देखने को मिलेगी. गीडा की तरफ से 26 कंपनियों के जरिये 1892 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ होगा. इन निवेश परियोजनाओं से 4657 नए रोजगार सृजित होंगे.
दशकों तक उपेक्षित रहा गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) पिछले कुछ वर्षों से निवेश के लिए उद्यमियों के पसंदीदा स्थानों में एक है. वर्ष 2017 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ का गीडा के विकास पर खास ध्यान है. उनके निर्देश पर गीडा में ढांचागत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के साथ ही लैंड बैंक में इजाफा करते हुए भूमि आवंटन प्रक्रिया को इनवेस्टर फ्रेंडली बनाया गया है. अभी पिछले दिनों गीडा में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कई निवेशकों को अपने हाथ से भूमि आवंटन पत्र सौंपा था.
गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल कहते हैं कि गीडा में हो रहे निवेश के साक्षी शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बनेंगे. प्रधानमंत्री के हाथों ही इन निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ होगा. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में गीडा में होने वाले करीब 1892 करोड़ रुपये के निवेश की परियोजनाओं को शामिल किया गया है. 26 निवेशकों की ये परियोजनाएं 30 लाख से लेकर 702 करोड़ रुपये तक की हैं. इन परियोजनाओं के माध्यम से 4657 लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.
नई निवेश परियोजनाओं के जरिये गीडा में ग्रेन बेस्ड डिस्टलरी, स्टील, सीमेंट, मिल्क प्रोडक्ट, ग्रेन बेस्ड एथेनॉल, साल्वेंट, ग्लॉसवेयर, खाद्य तेल, पशु आहार, पोल्ट्री फीड, इलेक्ट्रिक वेहिकल, कमर्शियल बॉडी बिल्डिंग, प्लास्टिक पाइप, प्लास्टिक बैग-बोरा, फर्नीचर एवं लैमिनेट्स, पेपर बॉक्स, एयर ऑक्सीजन, बायो डिग्रेडेबल टेबल वेयर, प्लास्टिक किचन वेयर, बेकरी व नमकीन उत्पाद, मेडिकल एवं सर्जिकल आइटम्स आदि के प्लांट लगेंगे. साथ ही एक पैरामेडिकल कॉलेज व अस्पताल खोलने का भी प्रोजेक्ट शामिल है.
निवेशक
निवेश
रोजगार
केयान डिस्टलरीज
702 करोड़
1000
गैलेंट इस्पात
500 करोड़
1000
गैलेंट इंडस्ट्रीज
135.08 करोड़
210
आईजीएल
125 करोड़
150
क्वार्ट्ज ओपलवेयर
120 करोड़
600
सीपी मिल्क
118 करोड़
1000
तत्वा प्लास्टिक्स
102.3 करोड़
110
आदित्या मोटर
20 करोड़
16
स्पालइस लैमिनेट्स
16 करोड़
200
शगुन फूड्स
13 करोड़
32
सिद्धेश्वरी ग्रीनटेक
10 करोड़
60
बुद्धा ट्रस्ट
10 करोड़
50
मंडलेश्वरी प्रा. लि.
6 करोड़
30
राज्याश एग्रोवेदिक
3 करोड़
15
मानस सिंह
2.20 करोड़
18
स्वर्णाक्षर ऑटोमोबाइल
2 करोड़
20
स्पार्टा टफन
1.40 करोड़
15
सोनू जायसवाल
1 करोड़
25
अभिनेष
0.95 करोड़
11
इसके अलावा कबीर नमकीन 0.84 करोड़, जमशेद राजा 0.80 करोड़, मिथिलेश पांडेय 0.74 करोड़, रविप्रताप सिंह 0.63 करोड़, नितेश कुमार 0.40 करोड़, संदीप शर्मा 0.30 करोड़ व सुनीता सिंह 0.30 करोड़ का निवेश करेंगी. इन सभी कंपनियों के निवेश से करीब 100 रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे.