उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकसित भारत संकल्प यात्रा: सीएम योगी ने सांसद रवि किशन का बनाया मजाक, हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए लोग - गोरखपुर विकसित भारत संकल्प यात्रा

गोरखपुर में सीएम योगी विकसित भारत संकल्प यात्रा (Viksit Bharat Sankalp Yatra) के दौरान लाभार्थियों से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सांसद रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) का मजाक बनाया, जिससे लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 4:11 PM IST

सीएम योगी ने सांसद रवि किशन का बनाया मजाक

गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी की आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बुधवार की रात एक अजीब नजारा और माहौल लोगों को देखने को मिला. सीएम योगी ने यहां मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम बड़े नेताओं के बीच सांसद रवि किशन को खड़ा करके उनका ऐसा मजाक बनाया कि लोग हंसते हंसते लोट पोट हो गए.

हुआ यह कि इस विकसित संकल्प भारत यात्रा के दौरान केंद्र प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों को अपनी कहानी अपनी जुबानी सुनानी थी. इस दौरान मोमो बेचने वाला एक पटरी व्यापारी अपनी कहानी बता रहा था, तभी सीएम योगी ने पूछा ठेले पर आकर क्या सांसद रवि किशन तुम्हारा मोमो खाए हैं. इस पर उसने कहा हां. फिर सीएम ने कहा कि सांसद ने पैसे दिए थे तो व्यापारी चुप लगा बैठा. इस पर सीएम योगी ने सांसद रवि किशन को खड़ा कर दिया. योगी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, अन्य सांसद और विधायक भी मौजूद थे. सांसद रवि किशन की खड़े होते ही बोलती बंद हो गई. उस वक्त सांसद रवि किशन का चेहरा भी देखने लायक था. क्योंकि सांसद रवि किशन बिल्कुल पानी पानी नजर आए. फिर सांसद ने कहा कि पैसे दिए थे क्यों भाई. लेकिन, व्यापारी बोला नहीं आप तो उद्घाटन करने आए थे. फिर क्या था मौजूद सभी लोग जमकर ठहाके लगाने लगे, हंसने लगे और रवि किशन शर्मिंदा हो उठे.

मामला उस वक्त का है, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर में भारत संकल्प यात्रा के दौरान लाभार्थियों से बात कर रहे थे. इस दौरान एक लाभार्थी से जब सीएम योगी ने पूछा कि आप कौन सा रोजगार करते हैं तो उसने बताया मोमो का. तब सीएम योगी ने कहा कि किसी ने आपके दुकान पर जाकर इनमें से कुछ खाया पिया व पैसा दिया कि नहीं दिया. तब लाभार्थी ने कहा, नहीं. और जब सांसद जी की बारी आई तो वह बेचारे फंस गए.

यह भी पढ़ें:जानिए कौन हैं कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष संजय सिंह, इस मुकाम तक कैसे पहुंचे?

यह भी पढ़ें:बेटा बोला- पिता सांसद, मां विधायक और सत्ता अपनी फिर भी SDM नहीं उठातीं फोन, कैसे चलेगी हमारी नेतागिरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details