गोरखपुर: एयर कनेक्टिविटी में भी गोरखपुर लगातार अपनी मजबूत पकड़ बनाता जा रहा है. जिले में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. शुक्रवार 26 जून को इसके खाते में एक और उपलब्धि दर्ज हुई. अब गोरखपुर-लखनऊ के बीच सीधी उड़ान सेवा का आगाज 4 जुलाई से शुरू हो जाएगा.
गोरखपुर-लखनऊ के बीच सीधी उड़ानें 4 जुलाई से शुरू, जानें कितना होगा किराया - गोरखपुर की ताजा खबरें
यूपी के गोरखपुर जिले में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जिले में 4 जुलाई से गोरखपुर-लखनऊ के बीच सीधी उड़ान की सेवाएं शुरू हो जाएंगी.
इसकी अनुमति उड्डयन मंत्रालय से मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी गोरखपुर ने इसके टाइम शेड्यूल को जारी कर दिया है. गोरखपुर से लखनऊ के लिए फ्लाइट दिन में 2:30 बजे उड़ान भरेगी और लखनऊ 3:30 बजे पहुंचेगी. वहीं लखनऊ से गोरखपुर वापसी के लिए फ्लाइट 4:30 बजे मिलेगी, जिसका आगमन 5:30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर होगा.
4 जुलाई से जुड़ जाएगा लखनऊ का नाम
गोरखपुर लखनऊ के बीच यह उड़ान सेवा एयर इंडिया एयरलाइंस के द्वारा संपन्न होगी. इस उड़ान सेवा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रयास करते रहे हैं, जिसका तोहफा गोरखपुरवासियों को आज मिला है. गोरखपुर से लखनऊ के बीच 1 घंटे के हवाई सफर का किराया 2500 रुपये निर्धारित किया गया है. वर्ष 2015 से गोरखपुर में उड़ान सेवा शुरू हुई तो 1 दिन में यहां तीन जहाज आते थे. लेकिन मौजूदा समय में 16 फ्लाइटों का आना जाना यहां हो रहा है, जिसमें मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, प्रयागराज पहले से उड़ान सेवा में था, जिसमें राजधानी लखनऊ का नाम भी 4 जुलाई से जुड़ जाएगा.
फ्लाइटें कब भरेंगी उड़ान
गोरखपुर को यह सुविधा रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत प्राप्त हुई है. यह फ्लाइट दिल्ली गोरखपुर-लखनऊ के नाम से जानी जाएगी. इसमें लखनऊ से जो फ्लाइट 4:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी, वह 5:30 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार दिल्ली से जो फ्लाइट गोरखपुर के लिए दिन में 2:00 बजे आएगी, वह गोरखपुर से लखनऊ के लिए दिन में 2:30 बजे प्रस्थान करेगी.