उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर : गांव की बेटी को सौंपी विकास की बागडोर, बनाया निर्विरोध प्रधान - गोरखपुर

बरईपार की नवागत महिला ग्राम प्रधान की असमय मौत के बाद रविवार को बरईपार गांव में मृतक की बेटी ने नामांकन किया. गांव के लोगों ने सहयोग किया और विरोध में गांव के किसी भी व्यक्ति ने पर्चा नहीं भरा.

गोरखपुर : गांव की बेटी को सौंपी विकास की बागडोर, बनाया निर्विरोध प्रधान
गोरखपुर : गांव की बेटी को सौंपी विकास की बागडोर, बनाया निर्विरोध प्रधान

By

Published : Jun 7, 2021, 1:21 PM IST

गोरखपुर :जिले के चौरी-चौरा के सरदार नगर ब्लाॅक के बरईपार गांव के लोगों ने मिसाल कायम करते हुए गांव की एक बेटी को निर्विरोध ग्राम प्रधान बना दिया. दरअसल, बीते दिनों हुए पंचायत चुनाव परिणाम आने के बाद बरईपार की नवागत महिला ग्राम प्रधान की असमय मौत हो गई थी. रविवार को बरईपार गांव में मृतक की बेटी ने नामांकन किया और शाम को निर्विरोध ग्राम प्रधान बन गई.

गोरखपुर : गांव की बेटी को सौंपी विकास की बागडोर, बनाया निर्विरोध प्रधान


यह भी पढ़ें :STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 लाख का इनामी परवेज ढेर

जाने पूरा मामला

चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र में पंचायत चुनाव के दौरान बरईपार की गीता देवी भी मैदान में थीं. गांव में प्रचार के बाद उनकी तबियत खराब हो गई. चुनाव परिणाम आने के दौरान वे देवरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती थीं. चुनाव जीतने के कुछ ही दिन बाद उनकी मौत हो गई. नवागत ग्राम प्रधान की मौत के बाद बरईपार गांव के ग्राम प्रधान का शपथ ग्रहण नहीं हो पाया.

ऐसे में ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव में जीते ग्राम प्रधान की पुत्री कंचन यादव को अपना नया प्रधान बनाने की बात रखी. गांव के लोगों के कहने और परिवार के सहयोग के बाद कंचन यादव ने रविवार को सरदार नगर ब्लाॅक में अपना नामांकन कराया. उसके विरोध में कोई भी प्रत्याशी न आने के कारण गांव की बेटी को शाम तक निर्विरोध प्रधान घोषित कर दिया गया. इसकी जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने दी है.

गांव का विकास करना लक्ष्य

चौरी-चौरा के बरईपार की रहने वाले अछैबर यादव की बेटी कंचन यादव ने रविवार को नामांकन कर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह अपने गांव का विकास करना चाहती है. वह गांव में सभी बुनियादी सुविधाओं सड़क, बिजली, पानी, वृद्धावस्था पेंशन आदि के लिए कार्य करेंगी. कंचन बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details