गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह अपनी खोई प्रतिष्ठा और पद को बनाये रखने के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अनुकूल फैसले लेने और मनाने में जुट गए हैं. आर्थिक भ्रष्टाचार, अनियमितता और विभागाध्यक्षों के अधिकारों के हनन का आरोप झेल रहे, कुलपति की शिकायत राजभवन तक क्या पहुंची, 165 शिक्षकों ने उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव क्या पास किया वह मनुहार पर अब उतर आए हैं.
सूत्रों की मानें तो कुलपति की शिकायत को राजभवन ने गंभीर माना है. लेकिन उन पर राजभवन कार्रवाई भी नहीं करना चाह रहा है. ऐसे में उन्हें शिक्षकों और छात्रों के हित में मान-मनौवल के साथ फैसले लेने को कहा गया है. शिक्षक आंदोलन के बीच कुलपति अमेरिका दौरे पर निकल गए थे और एक शिक्षक को सस्पेंड करने के साथ कई और शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया था, लेकिन इस बीच शिक्षकों ने भी छात्रों के साथ मिलकर उनके अनैतिक कृत्यों के खिलाफ न सिर्फ आवाज बुलंद किया, बल्कि निंदा प्रस्ताव पास किया साथ ही राजभवन से कार्रवाई की मांग पर उतर आए.
उधर जैसे ही कुलपति अमेरिका से लौटे उन्होंने संकाय अध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ अलग अलग मुलाकात की. इस दौरान विश्वविद्यालय के अंदर पठन-पाठन के माहौल को उत्कृष्ट बनाने, आपसी संवाद के माध्यम से समस्याओं के निदान पर विस्तारपूर्वक विमर्श किया. मुलाकात के दौरान कुलपति ने प्रत्येक विभागाध्यक्ष को अपनी बात रखने का मौका देते हुए पूछा कि आप को कुलपति कार्यालय या अपने कुलपति से कोई शिकायत तो नहीं है, जो भी बात होगी उसका संज्ञान लिया जाएगा.
वापस होगा 13 विभागाध्यक्षों को जारी नोटिस, शोध छात्रों को भी मिलेगी सहूलियत
सभी विभागाध्यक्षों ने कहा कि उन्हें कुलपति या कुलपति कार्यालय से व्यक्तिगत समस्या नहीं है. जो है वह विभागीय समस्या है, जिस पर वह चर्चा करना चाहते हैं. सभी ने कुलपति के पहल की सराहना करते हुए कहा कि इसका जितना जल्दी निपटारा हो जाये उतना ही अच्छा. बैठक में कुलपति ने विभागाध्यक्षों से सीबीसीएस सिस्टम को लागू न करने, मीटिंग में न आने पर जारी 13 विभागाध्यक्षों को नोटिस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. उनको वापस लेने का उन्होंने संकेत भी दिया.
कुछ विभागाध्यक्षों ने कहा कि सीबीसीएस पैटर्न पर सराहनीय कार्य हुआ है, उस पर विभागाध्यक्षों को प्रशंसा पत्र भी मिलना चाहिए. जिस पर कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों और संकाय अध्यक्षों को प्रशंसा पत्र जारी करने का निर्देश कुलसचिव को दिया. जबकि ऐसे ही कार्यों में कुलपति की अड़ंगेबाजी की बात शिक्षकों के बीच से आ रही थी. कुलपति ने कहा कि वह सकारात्मक सोच के साथ विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाना चाहते हैं. उनकी अमेरिका से वापसी हुई है. इस यात्रा के दौरान वो अमेरिका की जाॅन होपकिंग यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड काॅलेज पार्क, यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का, गए. इन ख्यातिलब्ध संस्थानों से विश्वविद्यालय को नई उचाईयों पर ले जाने के लिए समझौता करार होगा.
उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में विश्वविद्यालय ने पठन पाठन और शोध के क्षेत्र ज्यादा काम किया है. संकाय अध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों के सहयोग से ही नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सीबीसीएस पैर्टन के सिलेबस को तैयार किया गया है. नैक मूल्यांकन और एनआईआरएफ रैंकिंग में अच्छी ग्रेड हासिल करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के अधिनियम पर ही नियम के अंतर्गत सभी समस्याओं को दूर कराया जाएगा. अनुशासनहीनता के लिए विश्वविद्यालय में जगह नहीं है इसलिए कोई भी अपने साथियों को भड़काए नहीं. सकारात्मक सोच से विश्वविद्यालय का विकास होगा.