गोरखपुर: बढ़ते अपराध को देखते हुए प्राथमिक स्कूल की छात्राओं को 'गुड टच और बैड टच' की जानकारी दी जाएगी. छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने और शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी मुहिम चलाने के लिए सरकार उन्हें जागरूक करने जा रही है. यह पहल 'मीना मंच' के माध्यम से की जाएगी, जिसमें कक्षा 3 से 5 तक के पढ़ने वाली छात्राओं को शामिल किया जाएगा. गोरखपुर के प्राथमिक स्कूलों में इसके गठन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है.
गोरखपुर की छात्राएं जानेंगी 'गुड टच और बैड टच' में अंतर - gorakhpur news
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 'मीना मंच' के माध्यम से छात्राओं को बाल अधिकार और आत्मरक्षा के मामले में प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके तहत सभी छात्राओं को शिक्षा से वंचित बच्चों को जोड़ने के लिए अभियान चलाने के लिये प्रेरित भी किया जाएगा.
सरकार छात्राओं को करेगी जागरुक.
सरकार छात्राओं को करेगी जागरुक
- 'मीना मंच' के माध्यम से छात्राओं को बाल अधिकार और आत्मरक्षा के मामले में प्रशिक्षित किया जाएगा.
- सभी छात्राओं को शिक्षा से वंचित बच्चों को जोड़ने के लिए अभियान चलाने के लिये भी प्रेरित किया जाएगा.
- हर महीने के अंतिम शनिवार को इसके लिये एक बैठक की जाएगी.
- इसमें सृजनात्मक लेखन, डिबेट, चित्रकला, नाटक, कहानी के माध्यम से विचार-विमर्श किया जाएगा.
- जिले के बीएसए ने इसे एक बेहतरीन प्रयास बताया.
- प्रधानाचार्य ने बताया कि इन बच्चियों के माध्यम से समाज में फैली हुई गंभीर बीमारियों और स्वच्छता अभियान जैसे मुद्दों को भी उनके घर के आस-पास पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.