उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: SSP ने थाना प्रभारियों को दिया निर्देश, कहा- त्योहारों में न हो कोई चूक

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किए हैं. बाजारों में जगह-जगह पुलिस फोर्स लोगों को सुरक्षा का अहसास करा रही है. एसएसपी सुनील कुमार गुप्ता का कहना है कि लोग निश्चिंत होकर बाजारों में निकलें. साथ ही आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं.

By

Published : Oct 25, 2019, 2:09 PM IST

गोरखपुर में पुलिस ने सुरक्षा को लेकर किए पुख्ता इंतजाम.

गोरखपुर: आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिले के एसएसपी सुनील कुमार गुप्ता ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. शहर में दिवाली के मौके पर बाजारों में काफी रौनक होती है, इसके लिहाज से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एसएसपी का कहना है कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे इसलिए हम चौकन्ना हैं. लोग बाजारों में खरीददारी करने निकल रहे हैं, जिसकी वजह से काफी भीड़ है. इसलिए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है.

गोरखपुर में पुलिस ने सुरक्षा को लेकर किए पुख्ता इंतजाम.

एसएसपी ने दी ये जानकारी

  • एसएसपी ने फोर्स के साथ जयपुर, कचहरी चौराहा से लेकर शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गस्त किया.
  • एसएसपी ने कहा कि शुक्रवार को धनतेरस का त्योहार है, इसलिए लोग घरों से निकल कर शॉपिंग कर रहे हैं.
  • ग्राहकों और दुकानदारों को सुरक्षा देने के लिए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है.
  • एसएसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वह भी अपने थाना क्षेत्र में पैदल गस्त करें और संदिग्ध लोगों की चेकिंग करें.
  • दिवाली का त्योहार भाईचारे का त्योहार है, इसे लोग मिल-जुलकर खुशी से मनाएं किसी तरह का विवाद न करें.
  • बाजारों में भीड़ को देखते हुए रूटों का डायवर्जन भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details