गोरखपुर: प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए यूपी पुलिस तत्पर है. पुलिस की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए, जिससे अपराध पर लगाम लग सके. मंगलवार को गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट पुलिस चौकी का एसएसपी डॉ. सुनील कुमार ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से पुलिसकर्मियों का सहयोग करने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग पुलिस के साथ मिलजुल कर अपराध को कम करने में मदद करें.
गोरखपुरः भटहट पुलिस चौकी का SSP ने किया उद्घाटन - crime in up
जिले के गुलरिहा थाना अन्तर्गत भटहट पुलिस चौकी का मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से पुलिसकर्मियों का सहयोग कर अपराध को कम करने की अपील की.
![गोरखपुरः भटहट पुलिस चौकी का SSP ने किया उद्घाटन ETV BHARAT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5546560-140-5546560-1577773649725.jpg)
भटहट पुलिस चौकी से जुड़ेंगे सीमावर्ती गांव
गुलरिहा और पिपराइच थाना के सीमावर्ती कुछ गांव भटहट पुलिस चौकी से सटे हैं, जिनको गुलरिहा थाने से जोड़ने की बात स्थानीय लोगों ने रखी है. लिहाजा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार ने मौके पर मौजूद एसपी अरविंद कुमार पाण्डेय को तत्काल रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया.
गुलहरिया थाने का वार्षिक निरीक्षण कर बांटे कंबल
भटहट पुलिस चौकी का उद्घाटन करने के बाद एसएसपी डॉ. सुनील कुमार ने गुलहरिया थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ खामियां मिलने पर उनको दुरुस्त करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने चौकीदारों और स्वंय सेवकों को कंबल वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया. साथ ही थाना परिसर की खाली भूमि पर ग्राऊंड प्लस आवास निर्माण कराने की सौगात थाने को दी.