गोरखपुर:बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दाम के विरोध में लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज और गिरफ्तारी के खिलाफ शुक्रवार को गोरखपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जिले के शास्त्री चौक पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ में सरकार विरोधी पर्चे लेकर योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए.
'होगा सत्ता परिवर्तन और मिलेगा न्याय'
आक्रोशित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार जनहित मुद्दे को दबाने की कोशिश कर रही है. सरकार एक बात याद रख ले. जल्द सत्ता परिवर्तन होगा और न्याय मिलेगा.
'हम खून बहाने को तैयार'
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता न लाठी से डरते हैं, न ही जेल जाने से डरते हैं. अगर बात आएगी तो खून बहा देंगे. यहां का हर एक नौजवान अखिलेश यादव है, हमारी यह लाल टोपी क्रांति की पहचान है. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ खून बहाने को तैयार हैं.
योगी सरकार पर सपा का हमला
गोरखपुर सपा यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद आजम लारी ने कहा कि हम 2022 में योगी सरकार को उखाड़ फेकेंगे. यह डरी हुई योगी सरकार हर मुद्दे पर विफल है. शिक्षक भर्ती होती है, वहां घोटाला होता है. कानपुर में बच्चियों के साथ अन्याय हुआ. योगी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. जिस तरह से लखनऊ में समाजवादी पार्टी पर लाठीचार्ज हुआ है, उसको जनता कभी माफ नहीं करेगी. जनता तैयार है 2022 में अपना बदला लेने के लिए. आगामी चुनाव में जनता अखिलेश यादव को चुनेगी और 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनेगी.