उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'इंडियन आइडल' के मंच पर आवाज का जादू बिखेर रहे गोरखपुर के आकाश दुबे - इंडियन आइडल में आकाश दुबे का चयन

आकाश दुबे लोकप्रिय टीवी शो 'इंडियन आइडल' में अपनी आवाज़ का जादू बिखेर रहे हैं. आकाश दुबे गोरखपुर के रहने वाले हैं और उनके पिता एसके दुबे CISF में ASI के पद पर पोस्टेड हैं.

मंच पर आकाश दुबे का जलवा.
मंच पर आकाश दुबे का जलवा.

By

Published : Dec 17, 2020, 3:01 PM IST

गोरखपुर: रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के 12वें सीजन में गोरखपुर के आकाश दुबे की आवाज गूंज रही है. आकाश दुबे का चयन बहुचर्चित शो 'इंडियन आइडल' में हुआ है. इसके बाद से ही उनकी आवाज का जादू जजेज के सिर चढ़कर बोल रहा है.

कई रियलिटी शो में कर चुके हैं परफॉर्म

आकाश दुबे गोरखपुर के सहजनवां के तिलौरा के रहने वाले हैं. पिछले कई सालों से मुम्बई में रहकर उन्होंने सुप्रसिद्ध संगीतकार सुरेश वाडेकर से संगीत की शिक्षा प्राप्त की. आकाश के पिता एसके दुबे सीआईएसएफ में बतौर ASI पद पर पोस्टेड हैं. आकाश दुबे इसके पहले महुआ सुर-संग्राम, भइल बिहान, सब टीवी के फैमिली अंताक्षरी, सारेगामापा, राइजिंग स्टार, डीडी किसान पर प्रसारित अंताक्षरी कार्यक्रम में प्रतिभाग कर चुके हैं.

पापा को भी है गाने का शौक

आकाश दुबे ने बताया कि इसके पहले भी वे कई रियलिटी शो में प्रतिभाग कर चुके हैं. उनके पापा भी गायन करते हैं. पापा के अलग-अलग शहरों में जाने के चलते आकाश को भी जाने का मौका मिलता है. इंडियन आइडल, 2017 में सारेगामापा, 2016 में राइजिंग स्‍टार, सब टीवी के लिए 2013 और 2015 में सुर संग्राम किया था. आज तक सफर जारी है. वे इंडियन आइडल में टॉप 30 तक पहुंच चुके हैं.

अपनी आवाज़ का बिखेर रहे जादू

डिजिटल माध्यम से ऑडिशन देने के बाद आकाश दुबे मुम्बई में इंडियन आइडल के मंच तक पहुंचे और जजों के सामने गाना गाकर उन्हें भी अपनी आवाज के जादू से मंत्र मुग्ध कर दिया. उन्होंने बताया कि गोरखपुर में भी बहुत सारे टैलेंट हैं. बड़ी चीज को पाने के लिए समय लगता है. वे गायन के क्षेत्र के मुकाम हासिल करना चाहते हैं और गोरखपुर का नाम रोशन कर और अच्‍छे मुकाम तक ले जाएंगे. उन्‍हें इसकी पूरी उम्‍मीद है.

गीत-संगीत में बचपन से है दिलचस्पी

वे कहते हैं कि उन्हें संगीत में बचपन से ही दिलचस्पी है. उनका मकसद दादा स्व. शिव नारायण दुबे, पिता एसके दुबे और मां माया दुबे के सपनों को पूरा करना है. इनके सपनों को पूरा करने में बड़े पापा अनिल दुबे, बड़े पापा सुनील दुबे और भाई शुभम दुबे ने बखूबी साथ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details