गोरखपुर :पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से मुखातिब होते हुए एसपी क्राइम अशोक वर्मा और सीओ क्राइम प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस ने खोए हुए मोबाइलों को बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिया है. पुलिस ने खोए हुए 35 मोबाइल फोनों को बरामद करने में सफलता पाई है. वहीं खोए हुए फोन वापस मिलने से मालिकों के चेहरे खिल उठे.
गोरखपुर : पुलिस की सर्विलांस टीम ने खोए हुए 35 मोबाइल किए बरामद - up news
गोरखपुर में सर्विलांस टीम ने 35 मोबाइल बरामद किए हैं. सभी मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंप दिया गया है. फोन वापस मिलने से सभी मालिक काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस मामले में एसपी क्राइम ने कहा कि यह सर्विलांस टीम की बड़ी कामयाबी है.
गोरखपुर : पुलिस की सर्विलांस टीम ने बरामद किए 35 मोबाइल
इस मामले में एसपी क्राइम ने कहा कि यह सर्विलांस टीम की कामयाबी है .उन्होंने बताया कि खोए हुए मोबाइलों में कुछ की कीमत बहुत अधिक है. जिस तरह से आज सफलता मिली है, उस तरह पूरी टीम आगे भी कार्रवाई करेगी. इस दौरान उन्होंने बताया कि जो मोबाइल बरामद हुए हैं, उनकी कुल कीमत साढ़े तीन लाख से ऊपर है.