गोरखपुर:जिले से लगभग 20 किमी दूरी पर स्थित मां तरकुलहा देवी का मंदिर पूर्वांचल के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है. लोगों की मान्यता है कि यहां जो भक्त सच्चे मन से माता तरकुलहा से जो भी मनोकामना करता है, वह पूरी होती हैं. तरकुलहा का प्रसिद्ध मंदिर वर्तमान में शराबियों का अड्डा बन चुका है.
बकरे की बलि चढ़ाने की है मान्यता-
- नवरात्र में माता रानी के पूजन-दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं.
- मां तरकुलहा देवी के मंदिर में बकरे की बलि चढ़ाने की मान्यता है.
- मान्यता के चलते भारी संख्या में लोग यहां आते है.
- वर्तमान में मंदिर शराबियों के पार्टी करने की पसंदीदा जगह बन गई हैं.
- प्रसिद्ध मंदिर वर्तमान में शराबियों का अड्डा बन चुका है.
- सूचना पर स्थानीय पुलिस ने इसके खिलाफ अभियान चलाया.
शराबियों के खिलाफ गोरखपुर पुलिस का अभियान.
कुछ दिन पहले मन्दिर में हुई थी फायरिंग-
- कुछ दिन पहले तरकुलहा मंदिर परिसर में दिनदहाड़े मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई थी.
- स्थानीय पुलिस ने लगभग दर्जनों लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.
- शुक्रवार की शाम को क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला ने पुलिसकर्मियों के साथ तरकुलहा मेला परिसर में खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया.
- दुकानदारों को भी हिदायत दी गई कि दुकान पर खुले में शराब पीते हुए कोई भी पकड़ा गया, तो पीने वालों के साथ दुकानदार पर भी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:-गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे ने चलाया अभियान, सफाई के साथ कमाई का बेहतर प्लान
तरकुलहा देवी मेला परिसर के पास स्थानीय पुलिस ने अभियान चलाया. कुछ दिन पहले तरकुलहा मंदिर परिसर में दिनदहाड़े मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई थी. जिसमें स्थानीय पुलिस ने लगभग दर्जनों लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.
-सुमित शुक्ला, क्षेत्राधिकारी