उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: निजामुद्दीन मरकज से लौटे तबलीगी जमात में शामिल लोगों की तलाश शुरू

कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे विश्व भर में फैल चुका है. वहीं हाल ही में दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल लोगों में कोरोना का संक्रमण फैल गया, जिससे पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है.

पुलिस ने मदरसों और मस्जिदों में तबलीगी जमातियों की तलाश की.
पुलिस ने मदरसों और मस्जिदों में तबलीगी जमातियों की तलाश की.

By

Published : Apr 2, 2020, 7:47 PM IST

गोरखपुर: दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल लोगों में कोरोना संक्रमण और उनमें कई संदिग्धों के यूपी आने की सूचना के बाद जनपद पुलिस सतर्क हो गई है. पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों की खोजबीन शुरू कर दी है.

पुलिस ने मदरसों और मस्जिदों में तबलीगी जमातियों की तलाश की.

पुलिस ने मस्जिदों का किया निरीक्षण
पुलिस ने जिले की कई मस्जिदों के इमामों से इस संबंध में पूछताछ भी की है. साथ ही खुद मस्जिदों का निरीक्षण भी किया. पुलिस ने सख्त हिदायत देते हुए लोगों से कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग को जरूर मुहैया कराएं.

एसएसपी ने थानाध्यक्षों को दिए निर्देश
शासन के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि तबलीगी जमात से जुड़े संदिग्धों की अपने-अपने क्षेत्रों में तलाश करें. वहीं कोरोना के संदिग्ध मिलने पर उसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग और उच्च अधिकारियों को दें.

पुलिस ने मदरसों और मस्जिदों में तबलीगी जमातियों की तलाश की.

इस संबंध में कोतवाली थाना क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों और मदरसों में पुलिसकर्मियों ने मौलवियों और इमामों के साथ पहुंचकर मस्जिदों और मदरसों की तलाशी ली. वहीं मौजूद कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी आने-जाने वाले व्यक्ति की जानकारी तत्काल संबंधित स्वास्थ्य विभाग को मुहैया कराएं.

तबलीगी जमात में शामिल कोई भी व्यक्ति गोरखपुर में नहीं पाया गया है. हम लोगों को जो लिस्ट प्राप्त हुई थी, उन लिस्ट के मोबाइल नंबरों पर भी कॉल की गई, लेकिन कोई भी गोरखपुर का नहीं पाया गया.
-डॉ. सुनील कुमार गुप्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक


कोरोना वायरस को देखते हुए हम लोगों ने मस्जिदों और मदरसों पर ताला लगा दिया है. कोई भी व्यक्ति मस्जिदों और मदरसों में प्रवेश नहीं कर सकता है. इसलिए लगातार लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.
-मोहम्मद हाफिज, इमाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details