गोरखपुर: गुलरिहा थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बेनीगंज से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो डंडा भी बरामद किया गया है.
घटना का खुलासा करते हुए एसपी नार्थ अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि रामकेश का एक महिला से संबंध था. उसी महिला से चोरी चुपके मृतक भी मिला करता था, जिसको लेकर इन लोगों ने मृतक राणा प्रताप को मारने की योजना बनाई थी और उसे धोखे से बुलाकर सोनबरसा जंगल के पास लाठी से हमला कर दिया. उसकी गाड़ी को उसके ऊपर गिरा दिया गया, जिससे कि इस हादसे को एक्सीडेंट दिखाया जा सके.