गोरखपुर:शासन के निर्देश पर पुलिस ने मॉडल शॉपों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. अलग-अलग क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में खुद एसएसपी अपनी टीम के साथ मॉडल शॉपों पर छापमारी की. तकरीबन रात आठ बजे से रात 10 बीजे तक ये अभियान चलाया गया.
जानकारी देते सीओ प्रवीण कुमार सिंह. पुलिस ने कसा शराबियों पर शिकंजा-
- शासन के निर्देश के बाद गोरखपुर में मॉडल शॉपों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.
- मॉडल शॉपों पर पुलिस बल चेकिंग करता नजर आया.
- असुरन चौक की पुलिस, कौवा बाग पुलिस ने सबसे पहले बसारतपुर स्थित मॉडल शॉप में छापेमारी की.
- इस दौरान सभी लोगों की तलाशी ली गई.
- मॉडल शाप के मैनेजर को सख्त निर्देश भी दिए गए.