उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनाथ आश्रम की आड़ में चला रहे थे बच्चों को बेचने का गिरोह, 7 आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर में बच्चा बेचने के गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, घटना में वांछित 5 नामजद लोगों की तलाश में पुलिस जुटी है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 29, 2022, 10:56 AM IST

Updated : Sep 29, 2022, 12:01 PM IST

गोरखपुर: तिवारीपुर थाना क्षेत्र के डोमिनगढ़ में सोमवार रात बच्चा चोरी के मामले का गोरखपुर पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया. स्थानीय लोगों ने शक में मऊ निवासी शेखर नाम के जिस व्यक्ति को पकड़ा था, वह अनाथ आश्रम की आड़ में बच्चों के बेचने का गिरोह संचालित करता है. इस घटना की जांच में यह बात सामने आई. शेखर ने एक बच्चे की मां को प्रलोभन देकर गिरोह के साथियों के साथ इस घटना की साजिश रची थी. पुलिस ने 10 महीने के बच्चे अंश को बरामद करते हुए गिरोह में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया. वहीं, घटना में वांछित पांच नामजद लोगों की तलाश में जुटी है. गिरोह का पर्दाफाश करने वाले तिवारीपुर एसओ मदन मोहन मिश्रा और एसओजी प्रभारी मनीष यादव की टीम को एसएसपी ने 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

पुलिस लाइंस में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का पर्दाफाश किया. एसपी ने बताया कि कैंपियरगंज के तेनूआ विश्मभरपुर निवासी शायदा खातून उर्फ गुड़िया के 10 महीने के बच्चे अंश को लेकर गिरोह के सदस्य फरार हुए थे, जिसे बरामद किया गया है. गुड़िया ने दो साल पहले चिलुआताल के दुर्गापुर निवासी मनीष यादव से प्रेम विवाह किया था. करीब एक साल पहले पति ने उसे छोड़ दिया और वह गोरखनाथ के राजेंद्र नगर में किराए के कमरे में रहने लगी. यहीं पर उसकी मुलाकात पति के दोस्त और बांसगांव के निवासी अनिल पासवान से हुई. अनिल मदद के नाम पर कुछ रुपये गुड़िया को दिया करता था. अनिल ने अपने दोस्त राजेंद्र नगर निवासी जितेंद्र भारती, बांसगांव निवासी अनुराधा मिश्रा उर्फ गोल्पी, अपनी बेटी और दो अज्ञात लोगों के साथ गुड़िया से मुलाकात की. सबने मिलकर कहा कि तुम्हारे बच्चे को एक शख्स को दिखाना है, वह कुछ पैसों की मदद कर सकता है.

जानकारी देते एसपी सिटी.

गुड़िया कुछ समझ नहीं पाई और इधर जितेंद्र ने एक नर्सिंग होम के पैथॉलॉजी में काम करने वाले मनीष से संपर्क किया. मनीष, कुशीनगर के अंकित मिश्रा का दोस्त है. इलियाज, जितेंद्र, अंकित, अंकुर सिंह और शेखर पहले से मित्र हैं. सबने मिलकर शेखर को बताया कि एक 10 महीने का बच्चा है और 45 हजार रुपये में ही उसकी मां मान जाएगी. इस पर शेखर अपनी पत्नी को दिखाने के बहाने आया और फिर किराए पर गाड़ी बुककर अंकित से नौसड़ पर मिला. उधर, गुड़िया को गुमराह करके अंकुर, जितेंद्र आदि बच्चे को लेकर डोमिनगढ़ के पास आए. क्योंकि, अंकुर का घर डोमिनगढ़ के पास है, इस वजह से उसी जगह पर साजिश रची गई. गुड़िया के आते ही अंकुर ने गोद में बच्चे को लिया और फिर पैसे लेकर उसमें से पांच हजार गुड़िया के हाथ पर रख दिया. इतने में बच्चे को शेखर की गोद से अंकुर ने ले लिया और चोर-चोर कहकर चिल्लाने लगा. भीड़ जुटने पर पैसा और बच्चा दोनों लेकर सब फरार हो गए. इसके बाद ही पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच कर घटना का पर्दाफाश किया. एसपी ने बताया कि शेखर की पत्नी और चालक की भूमिका नहीं मिलने पर छोड़ा गया है. मामले में गुड़िया की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें:मथुरा में सौतेले पिता ने की 10 साल के मासूम की हत्या, बच्चे ने की थी डबल बेड पर सोने की जिद

पुलिस ने मऊ के गोहना मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के सेखवारा निवासी व मऊ के अनाथ आश्रम संचालक शेखर तिवारी, चिलुआताल के झुगिया बाजार निवासी अनिल पासवान, गोरखनाथ इलाके के राजेंद्र नगर निवासी जितेंद्र भारती, बांसगांव के भैंसवा निवासी अनुराधा मिश्रा उर्फ गोल्डी पत्नी मनोज मिश्रा, कुशीनगर के हाटा थाना क्षेत्र के मठिया निवासी अंकित मिश्रा, गगहा के सिहाइचपार निवासी इलियाज खां और संतकबीरनगर के महूली थाना क्षेत्र के चंदापार निवासी पुष्पा देवी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा मनीष मिश्रा, अंकुर सिंह, रवि, टूनटून, छोटू और कुछ अज्ञात की तलाश में पुलिस टीम लगी है.

Last Updated : Sep 29, 2022, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details