गोरखपुरः जिले की शाहपुर पुलिस ने एक लुटेरे व सोनार समेत दो लोगों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के पास से गहने, तमंचा और नगदी बरामद किया है. इन आरोपियों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई (SP City Krishna Kumar Vishnoi) ने बताया कि दोनों की पहचान अभिषेक भारती निवासी बड़की पिपरही थाना पिपराईच और सोनार आदित्य वर्मा निवासी हरिलाल चौक थाना पिपराईच के रूप में हुई है. वहीं इन लोगों का एक साथी दीपु फरार हो गया.
अभिषेक और दीपु लूट की घटना को अंजाम देते थे. इसके बाद जेवरात को आदित्य के पास बेच देते थे. इस मिले रकम से ये नेपाल में जाकर महंगे शौक पूरा करते थे. अभिषेक का साथी दीपू कुछ दिन पहले ही हैदराबाद भाग गया है. दोनों के पकड़े जाने से 7 लूट की घटनाओं का खुलासा हुआ है. अभिषेक पर 7 मामले जबकि आदित्य पर पहले से ही 3 मामले दर्ज हैं.