उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तस्करों का दुस्साहस, हरियाणा में बनी शराब छिपाकर गोरखपुर ले आए - अवैध शराब बरामद

गोरखपुर पुलिस ने हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से कुल 180 पेटी हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब बरामद की है. जिसकी अनुमानित कीमत साढ़े चार लाख रुपये बतायी जा रही है.

etv bharat
जोगेन्द्र कुमार, एसएसपी, गोरखपुर.

By

Published : Oct 16, 2020, 7:11 PM IST

गोरखपुर: जनपद पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हरियाणा में बनाई गई अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने दबिश के दौरान दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है. हालांकि मौके से दो शराब कारोबारी फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने मौके से कुल 180 पेटी हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब बरामद की है. जिसकी अनुमानित कीमत साढ़े चार लाख रूपये बताई जा रही है. इस दौरान मौके से अवैध शराब तस्करी में इस्तेमाल टैंपो की भी बरामदगी पुलिस ने की है. शाहपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान अवैध शराब के बड़े धंधे का खुलासा किया है.

शातिर हैं पकड़े गए दोनों आरोपी

वहीं मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो शराब माफिया राजेश कुमार निषाद और निरंजन भारती शातिर बदमाश हैं. इनमें राजेश निषाद पहले भी अवैध शराब के कारोबार में जेल जा चुका है. इतना ही नहीं शातिर राजेश निषाद शाहपुर में हत्या के मामले में जेल गये कुख्यात बदमाश त्रिभुवन सिंह का सहयोगी रहा है. एसएसपी ने कहा कि हरियाणा ब्रांड की शराब के गत्ते पर सेल फॉर हरियाणा की जगह सेल फॉर यूपी कर दिया करते थे. इसके साथ ही शातिर बदमाश हरियाणा ब्रांड की शराब बिहार तस्करी करते थे. इसके आलावा एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार दोनों शराब माफिया पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि शाहपुर थाना के श्रीराम चौराहा स्थित शराब के अवैध गोदाम पर छापेमारी के दौरान हरियाणा ब्रांड की शराब बरामद हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details