गोरखपुर :12 साल पहले जमानत मिलने के बाद से फरार डकैत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह इस बीच वेश बदलकर दिल्ली में रहता था, और किसी को भनक तक नहीं लगी. वहीं इतने साल से गुलरिहा पुलिस लगातार इंद्रजीत को ढूंढ रही थी. शनिवार की रात उसके गुलरिहा में होने की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. रविवार की शाम इंद्रजीत को रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
2008 में ज्वेलरी की दुकान में डाली थी डकैती
दरअसल गुलरिहा के मुड़िला गांव निवासी त्रिलोकी ठठेरा की सराय गुलरिहा में ज्वेलर्स की दुकान है. जनवरी 2008 में उनकी दुकान में सात लोगों ने डाका डाला था. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की थी. तत्कालीन थानेदार राजीव रंजन उपाध्याय ने केस दर्ज कर सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.