उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर पुलिस ने 6 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार - गोरखपुर पुलिस

यूपी के गोरखपुर में पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने 6 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. हालांकि 3 लुटेरे भागने में कामयाब रहे. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस ने 6 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 6 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 14, 2020, 7:20 PM IST

गोरखपुर: जिले में पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर 6 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से 4 मोटरसाईकिल, एक तमंचा 312 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस 12 बोर और दो मोबाइल फोन बरामद किया है. हालांकि तीन आरोपी भागने में कामयाब रहे, जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

जानें पूरा मामला
गोरखपुर के दक्षिणांचल और फोरलेन पर अपराध करने वाले अपराधियों को क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम तथा हरपुर बुदहट तथा खजनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने पुलिस लाइन मे प्रेस वार्ता कर बताया कि खजनी थाना क्षेत्र तथा हरपुर बुदहट एवं गीडा थाना क्षेत्र में फोरलेन पर शातिर अपराधी लूट की घटनाओं को अंजाम देकर चर्चाओं में बने रहते थे. उन्हें क्राइम ब्रांच और हरपुर बुदहट तथा खजनी पुलिस और सर्विलांस सेल की टीम ने डोडा तिराहे से 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से 4 मोटरसाइकिल 3 लूटी हुई और एक लूट को अंजाम देने वाली मोटरसाइकिल को बरामद किया है. पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा 312 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस 12 बोर और दो मोबाइल फोन बरामद किया है.

एसएसपी ने बताया कि भागे हुए अपराधियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details