उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली घटना को लेकर गोरखपुर पुलिस अलर्ट, पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को किया ब्रीफ

यूपी के गोरखपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा की घटना को देखते हुए हमें पहले से ही अलर्ट रहे.

etv bharat
पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक.

By

Published : Feb 28, 2020, 1:38 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:23 PM IST

गोरखपुरः वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सुनील गुप्ता ने कैम्प कार्यालय और पुलिस लाइन में दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस के जवानों को ब्रीफ किया. साथ ही जवानों को उचित दिशा निर्देश भी दिए. इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक, प्रतिसार निरीक्षक, PRO SSP अधिकारी मौजूद रहे.

पिछले दिनों दिल्ली में हुई घटना को लेकर गोरखपुर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है. शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील गुप्ता ने पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों को प्रशिक्षण दिया. उन्होंने पुलिस कर्मचारियों से कहा कि अगर कोई भी घटना गोरखपुर में होती है तो आप पूरी तरह से अलर्ट रहिए और अपनी जगह से न हटे.

पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक.

इसे भी पढ़ें-अनंत काल तक लागू नहीं किया जा सकता आरक्षण: डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल

उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में उपद्रवियों ने हिंसा की घटना को अंजाम दिया गया. अगर इस तरह की घटना जिले में होती है तो हम उससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जवानों को ट्रेनिंग के दौरान बताया कि किस तरह से उपाधियों से निपटा जाए और अपनी किस तरह से सुरक्षा की जाए.

लखनऊ में चप्पे पर पुलिस की नजर.

लखनऊः देश की राजधानी दिल्ली और यूपी के अलीगढ़ में जिस तरह से आगजनी हिंसा हुई है. इसको लेकर लखनऊ में पुलिस पूरी तरह से हाई अलर्ट है. बड़ी संख्या में जुमे की नमाज के लिए नमाजी मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए पहुंच. इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जिले के संवेदनशील इलाकों और मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. आला अधिकारी पैदल गश्त कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 28, 2020, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details