गोरखपुर : इलेक्ट्रीशियन की नौकरी के लिए दुबई गया युवक वहां फंस गया है. युवक जिले के बांसगांव इलाके के बघैला गांव का रहने वाला है. युवक से वहां पर लेबर का काम कराया जा रहा है. इससे परेशान हाेकर उसने पत्नी काे वीडियाे भेजा है. इसमें उसने राेते हुए वतन वापसी कराने की गुहार लगाई है. वीडियो में उसने सीएम योगी, पीएम मोदी से मदद करने की मांग की है.
बघैला के राकेश ने अपनी पत्नी मीना के गहने गिरवी रखकर और कर्ज लेकर एजेंट को 65 हजार रुपए दिए थे. 30 जनवरी को वह दुबई पहुंचा. परिजनाें ने बताया कि राकेश से उसका वीजा और पासपोर्ट लेकर रख लिया गया है. दूसरे दिन से इलेक्ट्रीशियन की जगह उसे सड़क निर्माण में गिट्टी, बालू, ढुलवाने का काम कराया जाने लगा. वह अपने सपने सजाने के लिए गोरखपुर से दुबई कमाने गया था. राकेश ने वीडियो अपनी पत्नी के पास भेजा है. इसमें अपनी तकलीफ के बारे में पूरी कहानी बयां की है. उसने योगी और मोदी से दुबई से भारत बुलाने की गुहार लगाई है. राकेश ने वीडियाे में बताया है कि इलेक्ट्रीशियन की जगह उससे मजदूरी का काम कराया जा रहा है. उसे भोजन भी नहीं मिल रहा है, पीने का पानी भी नहीं दिया जा रहा है. वीडियाे में वह राेते हुए पीएम और सीएम से मदद की गुहार लगा रहा है.