उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Gorakhpur news : दुबई में फंसा गोरखपुर का युवक, पत्नी को भेजा वीडियो, पीएम और सीएम से लगाई मदद की गुहार

गोरखपुर का रहने वाला एक युवक इलेक्ट्रीशियन की नौकरी के लिए दुबई गया था. वहां पर उससे लेबर का काम कराया जा रहा है. उसे खाना और पानी भी नहीं दिया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 14, 2023, 6:00 PM IST

दुबई में फंसे गोरखपुर के युवक ने मदद की गुहार लगाई है.

गोरखपुर : इलेक्ट्रीशियन की नौकरी के लिए दुबई गया युवक वहां फंस गया है. युवक जिले के बांसगांव इलाके के बघैला गांव का रहने वाला है. युवक से वहां पर लेबर का काम कराया जा रहा है. इससे परेशान हाेकर उसने पत्नी काे वीडियाे भेजा है. इसमें उसने राेते हुए वतन वापसी कराने की गुहार लगाई है. वीडियो में उसने सीएम योगी, पीएम मोदी से मदद करने की मांग की है.

बघैला के राकेश ने अपनी पत्नी मीना के गहने गिरवी रखकर और कर्ज लेकर एजेंट को 65 हजार रुपए दिए थे. 30 जनवरी को वह दुबई पहुंचा. परिजनाें ने बताया कि राकेश से उसका वीजा और पासपोर्ट लेकर रख लिया गया है. दूसरे दिन से इलेक्ट्रीशियन की जगह उसे सड़क निर्माण में गिट्टी, बालू, ढुलवाने का काम कराया जाने लगा. वह अपने सपने सजाने के लिए गोरखपुर से दुबई कमाने गया था. राकेश ने वीडियो अपनी पत्नी के पास भेजा है. इसमें अपनी तकलीफ के बारे में पूरी कहानी बयां की है. उसने योगी और मोदी से दुबई से भारत बुलाने की गुहार लगाई है. राकेश ने वीडियाे में बताया है कि इलेक्ट्रीशियन की जगह उससे मजदूरी का काम कराया जा रहा है. उसे भोजन भी नहीं मिल रहा है, पीने का पानी भी नहीं दिया जा रहा है. वीडियाे में वह राेते हुए पीएम और सीएम से मदद की गुहार लगा रहा है.

वीडियो को देखने के बाद राकेश के घर में कोहराम मच गया. राकेश की पत्नी मीना ने भारतीय दूतावास में पत्र भेजकर मदद की गुहार लगाई है. राकेश को ताबड़तोड़ मेहनत कराने के बाद उसे धमकाया भी जा रहा है. दुबई के जेल में बंद कराने की बात कही जा रही है. पत्नी ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें :लापरवाही की हद, छात्र को स्कूल में बंद कर घर चले गए शिक्षक, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details