उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Gorakhpur news : मुक्तेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पहुंची महिला काे दारोगा ने मारे थप्पड़, वीडियो वायरल - मुक्तेश्वर नाथ मंदिर

गोरखपुर के मुक्तेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए कतार में लगने के दौरान एक महिला की दाराेगा से नाेकझाेंक हाे गई. इस पर दाराेगा का पारा हाई हाे गया. उन्हाेंने महिला के साथ मारपीट कर दी.

गोरखपुर में दाराेगा ने महिला की पिटाई कर दी.
गोरखपुर में दाराेगा ने महिला की पिटाई कर दी.

By

Published : Feb 18, 2023, 12:56 PM IST

गोरखपुर में दाराेगा ने महिला की पिटाई कर दी.

गोरखपुर :महाशिवरात्रि पर बाबा मुक्तेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए आई एक महिला पर दारोगा ने थप्पड़ बरसा दिए. महिला से किसी बात पर बहस के बाद दाराेगा आपा खाे बैठे. उनके साथ कुछ महिला पुलिस कर्मी भी थीं. घटना उस वक्त हुई जब महिला जलाभिषेक के लिए कतार में लगी हुई थी. घटना से जुड़ा एक वीडियाे भी सामने आया है.

पीड़ित महिला के साथ कुछ और भी महिलाएं थीं. उनकी पुलिसकर्मियों से नोकझोंक हुई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक महिला पुलिसकर्मी महिला को संभालने की कोशिश कर रही है, लेकिन इस बीच दारोगा गुस्से में आ जाते हैं. इसके बाद महिला पर थप्पड़ बरसाने लगते हैं. घटना के दौरान आसपास काफी लाेग खड़े नजर आ रहे हैं, लेकिन किसी ने भी दाराेगा काे राेकने की काेशिश नहीं की.

वीडियो में महिला पर थप्पड़ बरसाने वाले दाराेगा कुंवर गौरव सिंह हैं. वह ट्रांसपोर्ट नगर चौकी के इंचार्ज हैं. मुक्तेश्वर नाथ मंदिर में वह सुरक्षा ड्यूटी पर थे. वीडियो आज सुबह का ही बताया जा रहा है. दरअसल, नौसढ़ स्थित मुक्तेश्वर नाथ मंदिर में शिवरात्रि पर लोग जलाभिषेक करने मंदिर पहुंचे थे. कतार में लगने के दौरान कुछ कहासुनी हुई. इस पर दाराेगा काे इतना गुस्सा आया कि सबके सामने ही सार्वजनिक तौर पर महिला की पिटाई कर दी.

राजघाट थाना क्षेत्र में घटी इस घटना का वीडियो सामने आने के बावजूद पुलिस का कोई जिम्मेदार अधिकारी अभी कुछ बाेल नहीं रहा है. हालांकि यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यहां पहुंचकर दर्शन पूजन किया.

यह भी पढ़ें :Mahashivaratri 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक और हवन पूजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details