उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: 'MMMTU' को विश्व प्रोग्रामिंग दक्षता में मिला 44वां स्थान - गोरखपुर समाचार

हैकर डॉट कॉम की रैंकिंग में गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय को 44वां स्थान प्राप्त हुआ है. ये वेबसाइट दुनिया भर की 1500 से ज्यादा कम्पनियों की परामर्शदाता है. जिसमें गोडमैन, लिंकडइन, मूडीज, एनालिटिक्स जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं.

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

By

Published : Sep 19, 2019, 3:28 PM IST

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को 'www.hackerrank.com' ने अपनी रैंकिंग में विश्व के शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों में स्थान दिया है. यह रैंकिंग दुनिया भर के विश्वविद्यालयों में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग कोडिंग की उच्च दक्षता रखने वाले छात्रों के कौशल और इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उनकी प्रतिभागिता को आधार बनाते हुए निर्धारित की गई है.

MMMTU को मिला 44वां स्थान.

'MMMTU' की नई पहचान

इस रैंकिंग सूची में भारत के कुल 22 संस्थान और विश्वविद्यालय शामिल किए गए थे. इस रैंकिंग में रूस के आईटीएमओ विश्वविद्यालय को 407 अंकों के साथ पहला स्थान तथा चीन के सुन यात सेन विश्वविद्यालय को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. इस रैंकिंग में "MMMTU" को 77.79 अंकों के साथ विश्व में 44 वां स्थान प्राप्त हुआ है. भारत के जो अन्य इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय इसमें शामिल हैं उसमें आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर,आईआईटी रुड़की, आईआईटी बीएचयू, आईआईटी इंदौर, बिट्स पिलानी, एनआईटी भोपाल ,एनआईटी कुरुक्षेत्र, एनआईटी पटना, आईआईटी हैदराबाद के साथ मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय को रैंकिंग में रखा गया था.भारत के इन 22 विश्वविद्यालयों में इसका 19वां स्थान है.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में होगी सेना की खुली भर्ती, जायजा लेने पहुंचे जनरल

'www.hackerrank.com' एक ऑनलाइन टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है. जिसका उद्देश्य दुनिया भर की सॉफ्टवेयर/आईटी सहित अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों को सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग कोडिंग में दक्ष पेशेवर ढूंढने में मदद करना है. यह संस्था दुनिया भर की 15 सौ से ज्यादा कंपनियों की परामर्शदाता है. जिसमें गोडमैन, साक्स, लिंकडइन, मूडीज, एनालिटिक्स, पे-पाल जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details