गोरखपुरः जिले में 'गोरखपुर महोत्सव' का आगाज 11 जनवरी को किया जाएगा. इस महोत्सव में बॉलीवुड के सितारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी मंच से अपनी प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा.
11 जनवरी से 'गोरखपुर महोत्सव' का आयोजन. कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद और सामाजिक समरसता के प्रणेता बाबा गोरखनाथ पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बुधवार को महोत्सव की सारी जानकारी कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने मीडिया से साझा की और सहयोग की अपील की.
महोत्सव के पहले दिन अलका याग्निक के सुर
- 11 जनवरी को गोरखपुर महोत्सव की शुरुआत अलका याग्निक के सुरों से होगी.
- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और पर्यटन मंत्री महोत्सव का उद्घाटन करेंगे.
- कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार और सरकारी विभाग भी अपनी उपलब्धियों को मंच पर प्रस्तुत करेंगे.
- प्रस्तुति के माध्यम से कलाकार गोरखपुरवासियों को अपने से जोड़ने का प्रयास करेंगे.
इसे भी पढ़ें- एटा महोत्सव में पहुंचे निजामी बंधु, कव्वालियां सुनाकर दर्शकों को झूमने पर किया मजबूर
12 जनवरी को महोत्सव का दूसरा दिन
- महोत्सव के दूसरे दिन हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
13 जनवरी को महोत्सव का समापन
- कमिश्नर गोरखपुर ने बताया कि महोत्सव का समापन 13 जनवरी को होगा.
- समापन के दिन सीएम योगी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे.
- समापन की शाम सोनू निगम के सुरों से सजेगी.
- लोगों को गायिका अनुराधा पौडवाल के भजन सुनने को मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 से, 7 हजार प्रतिभागी करेंगे शिरकत
दिव्यांग बच्चों को भी दिया जाएगा मौका
- सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों के लिए यह महोत्सव कुल 3 दिनों तक चलेगा.
- क्राफ्ट मेले से लेकर कई अन्य गतिविधियों के लिए यह 7 दिनों तक केंद्र बना रहेगा.
- फूड स्टाल से लेकर व्यापारिक गतिविधियों की जानकारी के लिए भी कई प्लेटफॉर्म मौजूद होंगे.
- कमिश्नर ने बताया कि इस आयोजन में दिव्यांग बच्चों को भी मौका दिया जाएगा.
एलईडी स्क्रीन से भी लाइव प्रसारण
- कार्यक्रम में 5 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.
- महोत्सव के चलते ट्रैफिक और ट्रान्सपोर्ट सिस्टम को भी बेहतर बनाया जाएगा.
- वहीं कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन करेगा.
- शहर के कई चौराहे पर एलईडी स्क्रीन से भी लाइव प्रसारण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-गुजरात : अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव की धूम, कई देशों के पतंगबाज शामिल
बॉलीवुड सितारों ने भेजा वीडियो संदेश
कार्यक्रम से पहले बॉलीवुड प्रतिभागियों ने गोरखपुर वासियों के लिए वीडियो संदेश भेजा. इस कार्यक्रम में मशहूर गायिका अलका याग्निक, अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम, हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव, नृत्यांगना जयंती माला मिश्रा और भोजपुरी के श्रेष्ठ गायक भरत शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे.
बॉलीवुड सितारों ने भेजा संदेश.