गोरखपुरःसाहित्य, संस्कृति और विचारों के महाकुंभ गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल (Gorakhpur Literary Festival) का आयोजन आगामी 7 और 8 जनवरी 2023 को होगा. इस आयोजन में देशभर से नामी साहित्यिक, सांस्कृतिक और कला जगत से जुड़ी हस्तियां जुटेंगी. इसके आयोजन को लेकर समिति की पहली तैयारी बैठक रविवार की रात हुई.
बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन राय ने बताया कि इस बार लिटरेरी फेस्टिवल में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, राज्यसभा के उपसभापति हरिबंश, साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. विश्वनाथ तिवारी, साहित्यकार मृदुला गर्ग, अनामिका, राजनेता सलमान खुर्शीद, सुधांशु त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह, आलोक मेहता, ऋचा अनिरुद्ध, राणा यशवंत बॉलीवुड अभिनेत्री दीप्ति नवल, गायन क्षेत्र से मालिनी अवस्थी, अविनाश नारायण, ब्रजेश शांडिल्य, साहित्यकार ऋषिकेश सुलभ, गीताश्री, जयंती रंगनाथन, यतीन्द्र मिश्र, बालेंदु द्विवेदी, अदिति माहेश्वरी गोयल, चन्द्रशेखर वर्मा सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार, कलाकार, संस्कृतिकर्मी और पत्रकार आदि शामिल होंगे.