गोरखपुर :इश्क का मतलब ईश्वर, शिद्दत के मायने कर्म से और हिम्मत का ताल्लुक अकेले सोने से, ऐसे दर्जनभर शब्दों का बेबाकी और भावपूर्ण जवाब देकर फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा ने गोरखपुर में शनिवार को खूब वाहवाही लूटी. मौका था गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल के आयोजन का. इसमें कला के सत्र में संजय मिश्रा की मौजूदगी में दर्शकों को खूब उत्साहित किया. संचालक ने अभिनेता से कई मुद्दों पर बात की. वहीं अभिनेता ने मीडिया से भी बातचीत की. कहा कि गोरखपुर में बदलाव नजर आ रहा है.
अभिनेता ने कई विषयों पर खुलकर अपनी राय :संचालक ने अभिनेता से कुछ उलझाने शब्दों को उनकी भाषा में उसके जवाब पूछे. अभिनेता ने भी एक-एक शब्द का पूरी बारीकी के साथ ऐसा उत्तर दिया कि सभागार में जो भी बैठा था, वह उनका फैन हो गया. लोगों ने जमकर तालियां बजाईं. संजय मिश्रा कार्यक्रम में शरीक होने से पहले मीडिया से भी मुखातिब हुए. कई विषयों पर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने बदलते गोरखपुर की भी चर्चा की. कहा कि पहले की अपेक्षा गोरखपुर में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. तारामंडल रोड स्थित चर्चित रामगढ़ झील के किनारे भी घूमने के लिए गया. अच्छा दृश्य देखने को मिला. वहां पेड़ों के लगाए जाने की बड़ी आवश्यकता है. काफी खालीपन है. उन्होंने कहा कि फिल्मों के लिए सरकार को सिंगल विंडो की व्यवस्था रखनी चाहिए, इससे फिल्म निर्माण की प्रक्रिया आसान होती है. उन्होंने कहा कि फिल्मों को पहले भी बढ़ावा मिलता था और आज भी मिल रहा है. हर प्रदेश की सरकार इसमें लगी है. फिल्में अच्छी आमदनी कराती है. आमदनी सरकार भी चाहती है और फिल्म निर्माता भी.