उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: होटल, हॉस्पिटल्स और बड़े शोरूम की जगह चाहिए तो आइये गीडा

लंबे दौर तक उपेक्षित रहे गीडा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ( CM Yogi Adityanath) की मंशा के अनुरूप इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है. गीडा ( industrial development authority) की तरफ से कालेसर के पास सेक्टर-11 में करीब 60 एकड़ में व्यावसायिक पार्क बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

By

Published : Aug 9, 2022, 3:00 PM IST

Etv Bharat
औद्योगिक विकास प्राधिकरण

गोरखपुर: जिले में औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी कि (गीडा) क्षेत्र उद्योगों के साथ व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए ट्रेड और सेवा क्षेत्र का भी बड़ा हब बनने जा रहा है. इसका जरिया होगा 60 एकड़ क्षेत्रफल में प्रस्तावित जिले का पहला व्यवसायिक पार्क. लांच होने से पहले ही व्यवसायिक पार्क की योजना को लेकर कारोबारियों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया है. गीडा के आमंत्रण पर महज 15 दिनों में 100 से अधिक लोगों ने होटल, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल, बड़े शोरूम आदि के लिए एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट जिसे (ईओआई) कहते हैं पेश किया है. व्यवसायिक पार्क में 100 वर्ग मीटर से लेकर 40000 वर्ग मीटर तक के भूखंड के लिए डिमांड आई है.


लंबे दौर तक उपेक्षित रहे गीडा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) की मंशा के अनुरूप इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसके साथ ही नोएडा की तर्ज पर यहां ट्रेड और सर्विस सेक्टर को प्रमोट किया जाएगा. इसी क्रम में गीडा की तरफ से कालेसर के पास सेक्टर-11 में करीब 60 एकड़ में व्यावसायिक पार्क बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

शहर के बाहरी हिस्से में कारोबारियों को अपनी गतिविधियों के लिए नया माहौल बनाने हेतू इस पार्क में रेस्टोरेंट, होटल, विभिन्न कंपनियों के शोरूम खोलने के लिए बड़ी जगह को उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही हॉस्पिटल के लिए स्थान दिया जाएगा. इससे शहर के बाहर भी लोगों को हाईटेक चिकित्सा सुविधा मिल सके, इसके लिए गीडा प्रशासन की ओर से 21 जुलाई से इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगा गया था. गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल बताते हैं कि, मात्र 15 दिनों में 100 से अधिक लोगों ने इसके लिए रिस्पांस किया है. सभी की डिमांड का आंकलन करने के बाद जल्द ही व्यावसायिक पार्क के लिए प्लाटों का आकार निर्धारित किया जाएगा.

इसे भी पढ़े-वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए डेलॉइट इंडिया के साथ बैठक, दिये सुझाव

गीडा (industrial development authority) से विकसित किए जाने वाले व्यवसायिक पार्क में 10लाख से लेकर ₹100 करोड़ तक के निवेश के प्रस्ताव आए हैं. इनसे करीब एक हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. गीडा के सीईओ पवन अग्रवाल का कहना है कि, व्यावसायिक पार्क योजना के नियोजन और विकास के लिए कार्य 3 माह में पूरे कर लिए जाएंगे. इसके बाद भूमि आवंटन होगा. इसमें मेडिकल फैसेलिटीज, सर्जिकल इक्विपमेंट, शॉपिंग कंपलेक्स, ऑफिस बिल्डिंग, ग्रॉसरी एंड रिटेल स्टोर आदि के भी प्रस्ताव आए हैं.

गीडा की तरफ से प्रस्तावित व्यावसायिक पार्क शानदार कनेक्टिविटी जंक्शन पर है. इस पार्क से राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर- लखनऊ और कुशीनगर की कनेक्टिविटी तो होगी ही. यह गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे से सिर्फ 4 किलोमीटर की दूरी पर होगा. यहां से गोरखपुर हवाई अड्डा 15 और कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 50 किलोमीटर की दूरी पर है. नेपाल की कनेक्टिविटी भी इससे आसान होगी. उद्योग व्यापार के लिहाज से आने वाले लोगों का भी यहां आना-जाना सुगम होगा.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details